बेगूसराय: बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिले में प्रशासन की सख्ती तेज हो गई है. यही वजह है कि मास्क को लेकर न केवल जागरुकता अभियान पर जोर दिया जा रहा है, बल्कि नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है. रविवार को बलिया में कई जगहों पर मास्क जांच अभियान चलाया गया.
मास्क जांच अभियान
जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर में करीब आधा दर्जन स्थानों पर मास्क जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान जिन लोगों ने मास्क नहीं पहने रखा था, उनको रोककर सख्ती के साथ मास्क पहनने को कहा गया. उन्हें साफ हिदायत दी गई कि आगे से जब भी घरों से बाहर निकलें, मास्क पहनकर ही निकलें.
बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें
इस दौरान ट्रेनी एसपीअवधेश सरोज ने कहा कि लगातार बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर ये अभियान चलाया जा रहा है, जोकि आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकलें.
पिछले 24 घंटे में 606 नए केस
बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 606 नए केस सामने आए हैं, जबकि 6 लोगों मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक इस रोग से 1259 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर सरकार द्वारा सख्ती भी बरती जा रही है और लोगों से मास्क जांच के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है.