बेगूसरायः 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला को लेकर शनिवार को डीएम अरविंद कुमार के नेतृत्व में विशाल मशाल जुलूस निकाला गया. इस मशाल जुलूस में हजारों के संख्या में लोगों ने हाथ में स्लोगन और मशाल जुलूस निकालकर पैदल मार्च किया. यह मशाल जुलूस रेलवे स्टेशन से निकलकर विभिन्न चौक चौराहे होते हुए गांधी स्टेडियम में एक जनसभा में तब्दील हो गया.
मानव श्रृंखला को लेकर निकाला गया मशाल जुलूस
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि लगातार लोगों को 19 जनवरी को मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि जल किस तरह से बचाना है और वृक्षों को कैसे बचाया जाएगा और पर्यावरण को शुद्ध कैसे करना है, इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेः मानव श्रृंखला की तैयारी पूरी, एक बार फिर से इतिहास बनाने जा रहा है बिहार
जिला स्तर पर भी किया गया मशाल जुलूस का आयोजन
डीएम ने कहा कि मुख्य रूप से लोगों को एक बार फिर रिमाइंड कराने के लिए यह मशाल जुलूस निकाला गया. इसका आयोजन न सिर्फ जिला स्तर पर बल्कि प्रखंड स्तर पर भी किया गया है.