बेगूसराय: जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत पंचायत में मंगलवार को भीषण आग लग गई. आग पंचायत के मटिहानी गांव के वार्ड संख्या 20 में लगी. बताया जाता है कि इस अगलगी में 70 घर जल गए. इस घटना में घर में कपड़े, बर्तन, अनाज, जेवर, नकदी सहित लाखों रुपये की सामग्री जलकर राख हो गए. वहीम, अग्निकांड में तीन लाख बीस हजार रुपये नकद, कई मवेशी और एक बाइक सहित छह साइकिल जलकर राख हो गए. इसके अलावा लगभग दो एकड़ में लगी गेहूं की फसल भी जलकर राख हो गई. वहीं, गैस सिलेंडर फटने से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई.
जख्मी महिला की पहचान मटिहानी गांव निवासी मनटुन दास की 30 वर्षीय पत्नी गीता देवी के रूप में की गई है. जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में चल रहा है. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के क्रम में चुल्हे से निकली चिंगारी से आग लगी है. अचानक आग लग जाने की खबर से सभी ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे मुहल्ले को अपनी चपेट में ले लिया.
पछुआ हवा ने बढ़ाई मुसीबत
ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने की पूरी कोशिश की. लेकिन पछुआ हवा के झोंकों से आग ने भीषण रूप ले लिया. आग लगने की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाड़ी और पुलिस बल ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग भी भीषण स्थिति देख फायर बिग्रेड की अन्य तीन गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया. घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर पूरी तरह से आग पर काबू पाया जा सका. इस अग्निकांड में 70 घरों के जलने की आधिकारिक पुष्टि की गई है.
पीड़ितों को पहुंचाई गई मदद
फिलहाल इस घटना में प्रत्येक अग्नि पीड़ित परिवार को 9800 रुपये नकद, पांच किलो चूड़ा, एक किलो चीनी, पौलीथीन और चादर दिया गया. यह जानकारी देते हुए सीओ सुबोध कुमार ने बताया कि आपदा राहत कोष के तहत अग्नि पीड़ित परिवारों को अन्य सरकारी सहायता भी दिया जाएगा. इस मौके पर मंझौल एसडीओ दुर्गेश कुमार, डीएसपी सूर्यदेव कुमार, पुलिस निरीक्षक विभा कुमारी, बीडीओ अनुरंजन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.