ETV Bharat / state

JDU से निष्कासित मंजू वर्मा ने खुद को बताया पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता, टिकट मिलने की उम्मीद - Assembly elections 2020

पूर्व समाज कल्याण मंत्री सह चेरिया बिरयारपुर की विधायक कुमार मंजू वर्मा ने खुद को जेडीयू कार्यकर्ता बताया है. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि विधानसभा चुनाव 2020 में जेडीयू एक बार फिर से अपना उम्मीदवार बनाते हुए जनता की सेवा करने का मौका देगी.

Manju Verma expelled from JDU told himself dedicated party worker
Manju Verma expelled from JDU told himself dedicated party worker
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 7:09 AM IST

बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारी में जुटी है. पार्टी के नेता या फिर अगल-अलग नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं. इसी बीच पूर्व समाज कल्याण मंत्री सह चेरिया बरियारपुर की विधायक कुमारी मंजू वर्मा ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित कर खुद को जेडीयू कार्यकर्ता बताया. इस दौरान उन्होंने अपने पूरी राजनीतिक जीवन की चर्चा करते हुए आगामी लक्ष्यों को भी साझा किया.

बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में विधायक के पति ब्रजेश ठाकुर और चंद्रशेखर वर्मा का नाम सामने आने के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इन्हें समाज कल्याण मंत्री के पद से भी इस्तीफा देना पड़ा था. इन पर भी कई आरोप लगे थे.

मंजू वर्मा, विधायक, चेरिया बरियारपुर

बालिका गृहकाण्ड में दी सफाई
इस प्रेस वार्ता के में मंजू वर्मा ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई जैसी प्रतिष्ठित जांच एजेंसी ने उन्हें इस कांड की जांच में निर्दोष बताया है. साथ ही उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी का वफादार कार्यकर्ता बताया. इस दौरान उन्होंने गठबंधन या अन्य दल से चुनाव लड़ने की संभावना से साफ इनकार किया और जेडीयू को अपना परिवार बताया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि पार्टी आगामी चुनाव में एक बार फिर से अपना उम्मीदवार बनाते हुए जनता की सेवा करने का मौका देगी.

'जेडीयू के लिए करेगी कार्य'
महागठबंधन के नेता का चेरिया बरियारपुर से चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि सामने कोई भी उम्मीदवार हो मुझे जनता का स्नेह जीत दिलाएगा. जेडीयू से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर भी वो सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू के लिए ही काम करेगी. इस मौके पर चेरिया बरियारपुर प्रखंड के जेडीयू अध्यक्ष विपिन मिश्र, खोदावन्दपुर प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव, छौडाही प्रखंड अध्यक्ष राम नरेश आजाद, नावकोठी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह और अलौली विधानसभा प्रभारी पंकज सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारी में जुटी है. पार्टी के नेता या फिर अगल-अलग नेता अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं. इसी बीच पूर्व समाज कल्याण मंत्री सह चेरिया बरियारपुर की विधायक कुमारी मंजू वर्मा ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित कर खुद को जेडीयू कार्यकर्ता बताया. इस दौरान उन्होंने अपने पूरी राजनीतिक जीवन की चर्चा करते हुए आगामी लक्ष्यों को भी साझा किया.

बता दें कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में विधायक के पति ब्रजेश ठाकुर और चंद्रशेखर वर्मा का नाम सामने आने के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था. इन्हें समाज कल्याण मंत्री के पद से भी इस्तीफा देना पड़ा था. इन पर भी कई आरोप लगे थे.

मंजू वर्मा, विधायक, चेरिया बरियारपुर

बालिका गृहकाण्ड में दी सफाई
इस प्रेस वार्ता के में मंजू वर्मा ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई जैसी प्रतिष्ठित जांच एजेंसी ने उन्हें इस कांड की जांच में निर्दोष बताया है. साथ ही उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी का वफादार कार्यकर्ता बताया. इस दौरान उन्होंने गठबंधन या अन्य दल से चुनाव लड़ने की संभावना से साफ इनकार किया और जेडीयू को अपना परिवार बताया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि पार्टी आगामी चुनाव में एक बार फिर से अपना उम्मीदवार बनाते हुए जनता की सेवा करने का मौका देगी.

'जेडीयू के लिए करेगी कार्य'
महागठबंधन के नेता का चेरिया बरियारपुर से चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि सामने कोई भी उम्मीदवार हो मुझे जनता का स्नेह जीत दिलाएगा. जेडीयू से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर भी वो सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू के लिए ही काम करेगी. इस मौके पर चेरिया बरियारपुर प्रखंड के जेडीयू अध्यक्ष विपिन मिश्र, खोदावन्दपुर प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव, छौडाही प्रखंड अध्यक्ष राम नरेश आजाद, नावकोठी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह और अलौली विधानसभा प्रभारी पंकज सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.