बेगूसरायः जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मुसेचक गांव का है. यहां बेखौफ अपराधियों ने सोई अवस्था में एक बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
गोली मारकर हत्या
मृतक की पहचान 75 वर्षीय किसान कामो दास के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कामो दास अपने घर के कुछ दूर स्थित डेरा पर सोया हुआ था. तभी देर रात अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.
रास्ते में हुई मौत
कामो दास के परिजनों ने बताया कि रात करीब 11 बजे गोली चलने की आवाज सुनकर लोग डेरा पर गए तो अपराधी कामो दास को गोली मारकर फरार हो चुके थे. परिजन आनन फानन में उसे इलाज के लिए बेगूसराय ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. कामो दास के परिजनों ने किसी से भी कोई दुश्मनी या विवाद की बात से इंकार किया है. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.