ETV Bharat / state

बेगूसराय: पानी पीने उतरे व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत - Begusarai train incident news

मृतक कामाख्या आनंद विहार से सवार होकर कामाख्या जा रहा था. जब कामाख्या आनंद विहार बरौनी स्टेशन पहुंची तो तेज प्यास की वजह से वो पानी पीने के लिए ट्रेन से उतरा. पानी पीने के बाद वो स्टेशन से खुल रही ट्रेन पर सवार होने के लिए चढ़ा तभी उसका पैर फिसल गया जिससे वो ट्रेन की चपेट में आ गया.

पानी पीने उतरे व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 11:14 PM IST

बेगूसराय: शनिवार की देर रात रेलवे स्टेशन पर पानी पीने के चक्कर मे एक अधेड़ की मृत्यु हो गई. घटना बरौनी रेलवे स्टेशन की है. जहां पानी पीने के बाद वापस ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वो ट्रेन की चपेट में आ गया.

ट्रेन पर सवार होने के दौरान हुआ हादसा
उसी ट्रेन में मृतक के पुत्र और अन्य दूसरे लोग सफर कर रहे थे पर किसी को इसकी जानकारी नही थी. मामला बरौनी प्लेटफार्म संख्या 7 का है. मृतक की पहचान सिवान जिले के थाना गोरिया कोठी स्थित करपुलिया निवासी देवधारी बैठा के रूप में हुई है.

पानी पीने उतरे व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

बताया गया है कि मृतक कामाख्या आनंद विहार से सवार होकर कामाख्या जा रहा था. जब कामाख्या आनंद विहार बरौनी स्टेशन पहुंची तो तेज प्यास की वजह से वो पानी पीने के लिए ट्रेन से उतरा. पानी पीने के बाद वो स्टेशन से खुल रही ट्रेन पर सवार होने के लिए चढ़ा तभी उसका पैर फिसल गया जिससे वो ट्रेन की चपेट में आ गया.

Begusarai latest news
मृतक का पुत्र

इलाज के दौरान मौत
आनन-फानन में बरौनी जीआरपी पुलिस ने उसे उपचार के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेगूसराय सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बेगूसराय: शनिवार की देर रात रेलवे स्टेशन पर पानी पीने के चक्कर मे एक अधेड़ की मृत्यु हो गई. घटना बरौनी रेलवे स्टेशन की है. जहां पानी पीने के बाद वापस ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वो ट्रेन की चपेट में आ गया.

ट्रेन पर सवार होने के दौरान हुआ हादसा
उसी ट्रेन में मृतक के पुत्र और अन्य दूसरे लोग सफर कर रहे थे पर किसी को इसकी जानकारी नही थी. मामला बरौनी प्लेटफार्म संख्या 7 का है. मृतक की पहचान सिवान जिले के थाना गोरिया कोठी स्थित करपुलिया निवासी देवधारी बैठा के रूप में हुई है.

पानी पीने उतरे व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

बताया गया है कि मृतक कामाख्या आनंद विहार से सवार होकर कामाख्या जा रहा था. जब कामाख्या आनंद विहार बरौनी स्टेशन पहुंची तो तेज प्यास की वजह से वो पानी पीने के लिए ट्रेन से उतरा. पानी पीने के बाद वो स्टेशन से खुल रही ट्रेन पर सवार होने के लिए चढ़ा तभी उसका पैर फिसल गया जिससे वो ट्रेन की चपेट में आ गया.

Begusarai latest news
मृतक का पुत्र

इलाज के दौरान मौत
आनन-फानन में बरौनी जीआरपी पुलिस ने उसे उपचार के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेगूसराय सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Intro:बेगुसराय में पानी पीने के चक्कर मे एक वयक्ति की जान चली गई ।घटना बरॉनी रेलवे स्टेशन की है जहाँ पानी।पीने के चक्कर मे एक वयक्ति ट्रैन से उत्तर तो जरूर पर चढ़ने के दौरान उसका पैर पिछल गया और वो ट्रैन की चपेट में आ गया । शनि बार की।रात बरौनी।प्लेटफार्म में घटी इस घटना में उक्त वयक्ति का एक पैर कट गया । बाद में आज उसकी इलाज के दैरान मौत हो गई। मारने वाला।शक्श सिबन जिला का।रहने वाला देबधारी बैठा के रूप में हुई है ।

Body:पानी पीने के चक्कर मे ट्रेन से गिर कर शनिवार की देर रात एक अधेड़ ट्रेन में।आ गया और उसकी एक टांग कट गई । बाद में उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । खास बात ये है कि उसी ट्रैन में।मृतक।के पुत्र और अन्य दूसरे लोग साफ कर रहे पर किसी को इस घटना की जानकारी नही हो पाई । मामला बरौनी प्लेटफार्म संख्या 7 की है। मृतक व्यक्ति की पहचान सिवान जिला के थाना गोरिया कोठी के करपुलिया निवासी देवधारी बैठा के रूप में की गई है। बताया जाता है कि देदारी बैठा सिवान स्टेशन से कामाख्या आनंद विहार से सवार होकर कामाख्या जा रहे थे जब कामाख्या आनंद विहार बरौनी स्टेशन पहुंची तो देवधारी बैठा को तेज प्यास लगी और वो पानी पीने के।लोए ट्रैन।से उतरा । पानी पीने के बाद वो स्टेशन से खुल रही ट्रैन पर सवार होने के लिए चढ़ा तभी उसका पैर फिसल गया , और वो ट्रैन की चपेट में आ गया । आनन-फानन में बरौनी जीआरपी पुलिस ने उसे उपचार के लिए रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे बेगूसराय सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है। जहा उसकी।मौत हो गई ।
बाइट- शैलेश कुमार -पुत्र देवधारी बैठा Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.