बेगूसराय: जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर गांव स्थित शांति गुरुकुल राघवेंद्र आश्रम के संचालक सह महंत रामाधार चौरसिया को पुलिस ने एक नाबालिग को भगाने और उसके साथ जबरदस्ती करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. लड़की के परिजनों ने भगवानपुर थाने में आवेदन देकर अपनी बेटी को भगाने का आरोप बाबा पर लगाया था.
ये भी पढ़ें: पटना: हजारों की संख्या में महाराष्ट्र से लौट रहे मजदूर, रोजगार का सता रहा डर
भगा कर ले जाने का आरोप
23 अप्रैल को आरोपी पर लड़की की मां ने अपने बेटी को कथावाचक बनाने के नाम पर भगा ले जाने का आरोप लगाया था. इस मामले में भगवानपुर थाने की पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिले के हिन्दू चकिया थाना क्षेत्र के चकिया गांव के सुबोध चौरसिया के घर से दोनों को बरामद किया है.
विरोध करने पर मारपीट
छापेमारी में एसआई आमोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद थे. इस मामले में लड़की की मां ने बताया कि आरोपी ने कथावाचक बनाने के नाम पर उसकी बेटी को बहला फुसला कर भगाया था. वहीं पकड़े जाने के बाद पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसे एक कमरे में बंद रखता था और उसकी इज्जत लूटने की कोशिश करता था. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.