ETV Bharat / state

बिहार को पुलिस राज में तब्दील करने की कोशिश होगी नाकाम: माले - नए बिहार पुलिस विधेयक के खिलाफ आक्रोश

नए पुलिस विधेयक के खिलाफ बेगूसराय में भी भाकपा माले ने विधेयक की पर्चियां जलाईं. इससे पहले कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया.

बेगूसराय में प्रदर्शन
बेगूसराय में प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 9:08 PM IST

बेगूसराय: नए पुलिस विधेयक के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन के तहत बेगूसराय में भाकपा माले द्वारा इस विधेयक की प्रतियां जलाईं गईं. इस दौरान माले के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार पर भाजपा के लोकतंत्र विरोधी एजेंडे को बढ़ाने का आरोप लगाया है. नेताओं का आरोप है कि संवैधानिक लोकतांत्रिक राज व्यवस्था को पुलिस राज में बदलने की साजिश है. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 को नेताओं ने अंग्रेजों के जमाने के काले रोलेट ऐक्ट की संज्ञा करार दी है. इस दौरान माले के नेताओं ने बताया कि 26 मार्च के भारत बंद में इसे प्रमुख मुद्दा बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- एनएच के कई बड़े प्रोजेक्ट के सहारे बिहार की तस्वीर बदलने की तैयारी

उत्तरी द्वार पर की सभा
इसके पहले भाकपा माले कार्यालय कमलेश्वरी भवन से पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्च निकालकर समाहरणालय के उत्तरी द्वार पर सभा कर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 की प्रति को जलाया.

बेगूसराय में प्रदर्शन
बेगूसराय में प्रदर्शन

कई लोग रहे मौजूद
माले नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संचालित सभा को भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य नवल किशोर, खेग्रामस राज्य उपाध्यक्ष चन्द्रदेव वर्मा, मनरेगा मजदूर सभा के राज्य कमेटी सदस्य इन्द्रदेव राम, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला संयोजक मो. मोबस्सीर, आइसा जिला सचिव अभिषेक आनंद, सुरेश पासवान, श्रीनारायण यादव, रामानुज सिंह, मो. फहीम, मो. असगर, अरविंद साह, राम उदय पासवान, अर्जुन सदा, विनय कुमार अम्बष्ट, सिरन महतो, सीताराम मरर, देशवति देवी, जानकी देवी, रामकली देवी, मरूआयन देवी ने सभा को संबोधित किया.

बेगूसराय: नए पुलिस विधेयक के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन के तहत बेगूसराय में भाकपा माले द्वारा इस विधेयक की प्रतियां जलाईं गईं. इस दौरान माले के नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार पर भाजपा के लोकतंत्र विरोधी एजेंडे को बढ़ाने का आरोप लगाया है. नेताओं का आरोप है कि संवैधानिक लोकतांत्रिक राज व्यवस्था को पुलिस राज में बदलने की साजिश है. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 को नेताओं ने अंग्रेजों के जमाने के काले रोलेट ऐक्ट की संज्ञा करार दी है. इस दौरान माले के नेताओं ने बताया कि 26 मार्च के भारत बंद में इसे प्रमुख मुद्दा बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- एनएच के कई बड़े प्रोजेक्ट के सहारे बिहार की तस्वीर बदलने की तैयारी

उत्तरी द्वार पर की सभा
इसके पहले भाकपा माले कार्यालय कमलेश्वरी भवन से पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्च निकालकर समाहरणालय के उत्तरी द्वार पर सभा कर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 की प्रति को जलाया.

बेगूसराय में प्रदर्शन
बेगूसराय में प्रदर्शन

कई लोग रहे मौजूद
माले नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संचालित सभा को भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य नवल किशोर, खेग्रामस राज्य उपाध्यक्ष चन्द्रदेव वर्मा, मनरेगा मजदूर सभा के राज्य कमेटी सदस्य इन्द्रदेव राम, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला संयोजक मो. मोबस्सीर, आइसा जिला सचिव अभिषेक आनंद, सुरेश पासवान, श्रीनारायण यादव, रामानुज सिंह, मो. फहीम, मो. असगर, अरविंद साह, राम उदय पासवान, अर्जुन सदा, विनय कुमार अम्बष्ट, सिरन महतो, सीताराम मरर, देशवति देवी, जानकी देवी, रामकली देवी, मरूआयन देवी ने सभा को संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.