बेगूसराय: कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के बीच हर कोई अपना सामाजिक दायित्व निभाता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में विधान परिषद के मुख्य सचेतक सह विधान पार्षद रजनीश सिंह ने भी एक कोशिश की है. उन्होंने 50 हजार मास्क का निर्माण करवाकर उसे लोगों में बंटवाया है ताकि वे सुरक्षित रह सकें. इसके अलावा उन्होंने आम लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
जानकारी के मुताबिक रजनीश सिंह ने अपने घर पर ही मास्क निर्माण का कारखाना खोला है. जहां दिन-रात मास्क निर्माण का काम किया जा रहा है. आम लोगों की मदद के लिए आगे आने वाले रजनीश सिंह के इस सार्थक प्रयास की हर तरफ चर्चा हो रही है. स्थानीय इससे काफी खुश नजर आ रहे हैं.
'मुश्किल घड़ी में करनी चाहिए मदद'
आने वाले दिनों में विधान पार्षद रजनीश सिंह बेगूसराय के साथ-साथ खगड़िया जिले में भी मास्क और राहत सामग्री वितरण करेंगे. उनका मानना है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी लोगों को मास्क की आवश्यकता पड़ेगी. वहीं, इस काम में लगे दूसरे लोग का मानना है कि आपदा के इस घड़ी में सभी को साथ आना चाहिए. दूसरों के लिए काम करना उन्हें अच्छा लगता है.