बेगूसराय: किसानों के सवाल को लेकर वामपंथियों ने बलिया प्रखंड मुख्यालय के समक्ष जुलूस निकालकर धरना प्रदर्शन किया. राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत बलिया के वामपंथी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बलिया में जुलूस निकाला. यह जुलूस लखमीनिया स्टेशन चौक से निकलकर स्टेशन रोड होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर धरना में तब्दील हो गया.
किसानों की हालत दिन-ब-दिन होती जा रही है बद से बदतर
भाकपा माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार भाकपा के के सनोज सरोज माकपा के जयप्रकाश यादव आदि ने कहा कि केंद्र की मोदी और बिहार के नीतीश सरकार किसान विरोधी हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार के गलत नीतियों के कारण किसानों की हालत दिन-ब-दिन बद से बदतर होती जा रही है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिले प्रदर्शनकारी
धरना के बाद 7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल के टीम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार को 7 सूत्रीय मांग के समर्थन में मांग पत्र सौंपा. इसमें किसान की समस्या के निदान कराने की मांग की गई है. साथ ही उन्होंने इन मांगों को जल्द ही हल करने का आग्रह भी किया.