बेगूसराय: यहां पर सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत के बाद लोगों ने जमकर बबाल काटा. इस दौरान लोगों ने थाने में तोडफ़ोड़ भी की. बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जमकर लाठियां चटकाई. घटना बेगूसराय के मंसुरचक थाना क्षेत्र की है.
सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
दरअसल, मंसुरचक थाना छेत्र के गौसपुर में सोमवार की शाम सड़क हादसे में एक अधेड़ कैलाश पासवान की मौत हो गई थी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सरकारी नौकरी के अलावे 25 लाख की मुआवजे की मांग को लेकर लोगों का हंगामा थाने तक पहुंच गया. जहा लोगों ने थाने में तोड़ फोड़ भी की.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
शव के साथ प्रदर्शन रहे लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की गई. पर, जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने कुछ लोगों को दौड़ा- दौड़ाकर कर पीटा. इसके बाद लोग शव को लेकर वहां से भाग गए.इस घटना से काफी देर तक अफरा-तफ़री का माहौल रहा.