बेगूसराय: जिले के बरौनी स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरने के बाद एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. मृतक मजदूर की पहचान कटिहार के मोहम्मद अनवर के रूप में की गई है. रेल प्रशासन की लापरवाही के कारण ट्रेन गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, बनारस होते हुए पटना के बाद बरौनी पहुंची. परिजन और सहयोगी का दावा है इस दौरान खाना नहीं मिला और देरी की वजह से उसकी मौत हो गयी.
मुंबई में काम करता था मजदूर
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद अनवर अपने साथियों के साथ मुंबई में काम करता था. लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद वह 21 मई को मुंबई से कटिहार के लिए मुंबई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चले थे. 25 मई की शाम ट्रेन बरौनी पहुंची. जहां नाश्ता करने के बाद अनवर अपने साथियों के साथ प्लेटफॉर्म सात से आठ पर दूसरी ट्रेन पकड़ने जा रहा था. तभी वो प्लेटफार्म पर गिर गया और उसकी मौत हो गई.
4 दिनों तक नहीं दिया गया खाना
मृतक के परिजनों और साथियों का आरोप है कि ट्रेन को पहले गुजरात, फिर राजस्थान, उसके बाद दिल्ली और फिर बनारस के बाद अंत में पटना होते हुए बरौनी लाया गया. 4 दिनों तक ट्रेन में कहीं भी कुछ भी खाना और पानी नहीं दिया गया. इस भूख की वजह से ही अनवर की मौत हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
बरौनी जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है. मृतक के सहयोगियों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ट्रेन में खाना और पानी नहीं दे रही है. जिससे अब भूख से भी प्रवासी मजदूरों की मौत हो रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव को पैतृक जिला भेजने की तैयारी चल रही है. वहीं, इस बाबत कोई भी प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.