बेगूसराय: चेरिया बरियापुर विधानसभा में 3 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में खोदावंदपुर प्रखंड को 9 सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है .
- खोदावंदपुर प्रखंड में 94 बूथ बनाए गए.
- खोदावंदपुर बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड में कुल 94 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 65 संवेदनशील और 29 को सामान्य श्रेणी में रखा गया है.
- शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर 9 सेक्टर में बांटा गया.
- बीडीओ ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रखंड में मतदान संपन्न हो, इसके लिए प्रखंड क्षेत्र को 9 सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है.
- मतदाता को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करने परे, इसको लेकर 25 गश्ती दलों की तैनाती की गई है.