ETV Bharat / state

बेगूसराय: त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे कन्हैया, बोले- जनता होशियार है, वोट मुझे ही देगी - lalu

कन्हैया कुमार बेगूसराय में त्रिकोणीय मुकाबले में फंस गए हैं. लेकिन कन्हैया ने दावा किया है कि यहां की जनता प्रबुद्ध है वोट मुझे ही देगी.

कन्हैया कुमार
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 2:35 PM IST

बेगूसराय:जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बेगूसराय में त्रिकोणीय मुकाबले में फंस गए हैं.एक तरफ जहां चुनाव से पहलेमहागठबंधन के द्वारा कन्हैया कुमार के बेगूसराय से उतारे जाने कीचर्चा थी.वहीं, उसके ठीक विपरीत तेजस्वी यादव ने तनवीर हसन को बेगूसराय में कन्हैया कुमार के खिलाफ राजद से टिकट दे दिया, जिससे भाजपा विरोधी वोटोंका विभाजन तय माना जा रहा है.

जीत का दावा
ईटीवी भारत ने कन्हैया कुमार से इन तमाम मुद्दों पर विशेष बातचीत की जिसमें कन्हैया कुमार ने कहा किअलग-अलग प्रत्याशी होने से निश्चित तौर पर वोटों का विभाजन होगा, लेकिन यहां की जनता प्रबुद्ध है. वह तय करेगी कि आखिर मोदी जी या भाजपा के विरोध में अगर मतदान करना है तो कौन सा प्रत्याशी सटीक और सक्षम है जिसे चुना जाए और मैं मानता हूं ऐसे में लोग मुझे ही चुनेंगे.

1
चुनाव प्रचार करते कन्हैया कुमार

गिरिराज पर पलटवार

गिरिराज सिंह के उस बयान पर उन्होंने पलटवार किया,जिसमें गिरिराज सिंह ने कहा था कि चुनाव के बाद बेगूसराय से सभी देशद्रोही बाहर कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह स्वघोषित देशद्रोही हैं. उन्होंने घोषणा की थी कि पीएम मोदी की रैली में जो नहीं जाएंगे वह देशद्रोही हैं, तो ऐसे में सबसे बड़े देशद्रोही तो गिरिराज सिंह हो गए और यकीन मानिए चुनाव के बाद वह बेगूसराय से बाहर चले जाएंगे.

लालू पर कन्हैया की राय

कन्हैया से जब यह पूछा गया कि जिस तरह से लालू यादव ने आप को आशीर्वाद दिया था. उसके विपरीत तेजस्वी यादव ने आपके रास्ते में बहुत बड़ी बाधा उत्पन्न कर दी है, इस पर कन्हैया ने कहा कि मैं किसी से भी मिला था तो टिकट मांगने नहीं गया था. टिकट मांगने तो मैं अपनी भी पार्टी में नहीं गया तो लालू जी के पासक्यों जाता.समान विचारधारा होने के कारण मैं जरूर सबसे मिला था.

कन्हैया कुमार से Exclusive बातचीत

देशद्रोह एक्ट पर बोले कन्हैया

वहीं, दूसरी ओर उन्होंने कांग्रेस द्वारा 124 ए हटाए जाने की मांग के मुद्दे पर कहा कि यह काला कानून तो कब का हट जाना चाहिए था, जिसे अभी तक नहीं हटाया गया हैऔर इसी कानून के बूते सरकार लोगों पर दमन चक्र चला रही है.सरकार विरोध और देशद्रोही अलग-अलग चीजें होती है. जिसका यह सरकार इस एक्ट के जरिये गलत उपयोग कर रही है.इसी तरह जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि आप कहते हैं कि बीजेपी या नरेंद्र मोदी का जनाधार घट गया है.तो जिस तरीके से बिहार कीरैली में लाखों की संख्या में लोग जमा हुए इसे क्या मानते हैं. इस पर कन्हैया ने कहा कि अपने यहां पुराने जमाने से कहावत है कि हेलीकॉप्टर देखने लोगों की भीड़ उमड़ती है. आधी भीड़ तो हेलीकॉप्टर वाली होती है दूसरी मोदी जी में सबसे बड़ी खासियत यह है कि सामने से झूठ बोलते हुए अच्छे दिखते हैं और जिसे देखने लोग बड़ी संख्या में जाते हैं.

बेगूसराय:जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बेगूसराय में त्रिकोणीय मुकाबले में फंस गए हैं.एक तरफ जहां चुनाव से पहलेमहागठबंधन के द्वारा कन्हैया कुमार के बेगूसराय से उतारे जाने कीचर्चा थी.वहीं, उसके ठीक विपरीत तेजस्वी यादव ने तनवीर हसन को बेगूसराय में कन्हैया कुमार के खिलाफ राजद से टिकट दे दिया, जिससे भाजपा विरोधी वोटोंका विभाजन तय माना जा रहा है.

जीत का दावा
ईटीवी भारत ने कन्हैया कुमार से इन तमाम मुद्दों पर विशेष बातचीत की जिसमें कन्हैया कुमार ने कहा किअलग-अलग प्रत्याशी होने से निश्चित तौर पर वोटों का विभाजन होगा, लेकिन यहां की जनता प्रबुद्ध है. वह तय करेगी कि आखिर मोदी जी या भाजपा के विरोध में अगर मतदान करना है तो कौन सा प्रत्याशी सटीक और सक्षम है जिसे चुना जाए और मैं मानता हूं ऐसे में लोग मुझे ही चुनेंगे.

1
चुनाव प्रचार करते कन्हैया कुमार

गिरिराज पर पलटवार

गिरिराज सिंह के उस बयान पर उन्होंने पलटवार किया,जिसमें गिरिराज सिंह ने कहा था कि चुनाव के बाद बेगूसराय से सभी देशद्रोही बाहर कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह स्वघोषित देशद्रोही हैं. उन्होंने घोषणा की थी कि पीएम मोदी की रैली में जो नहीं जाएंगे वह देशद्रोही हैं, तो ऐसे में सबसे बड़े देशद्रोही तो गिरिराज सिंह हो गए और यकीन मानिए चुनाव के बाद वह बेगूसराय से बाहर चले जाएंगे.

लालू पर कन्हैया की राय

कन्हैया से जब यह पूछा गया कि जिस तरह से लालू यादव ने आप को आशीर्वाद दिया था. उसके विपरीत तेजस्वी यादव ने आपके रास्ते में बहुत बड़ी बाधा उत्पन्न कर दी है, इस पर कन्हैया ने कहा कि मैं किसी से भी मिला था तो टिकट मांगने नहीं गया था. टिकट मांगने तो मैं अपनी भी पार्टी में नहीं गया तो लालू जी के पासक्यों जाता.समान विचारधारा होने के कारण मैं जरूर सबसे मिला था.

कन्हैया कुमार से Exclusive बातचीत

देशद्रोह एक्ट पर बोले कन्हैया

वहीं, दूसरी ओर उन्होंने कांग्रेस द्वारा 124 ए हटाए जाने की मांग के मुद्दे पर कहा कि यह काला कानून तो कब का हट जाना चाहिए था, जिसे अभी तक नहीं हटाया गया हैऔर इसी कानून के बूते सरकार लोगों पर दमन चक्र चला रही है.सरकार विरोध और देशद्रोही अलग-अलग चीजें होती है. जिसका यह सरकार इस एक्ट के जरिये गलत उपयोग कर रही है.इसी तरह जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि आप कहते हैं कि बीजेपी या नरेंद्र मोदी का जनाधार घट गया है.तो जिस तरीके से बिहार कीरैली में लाखों की संख्या में लोग जमा हुए इसे क्या मानते हैं. इस पर कन्हैया ने कहा कि अपने यहां पुराने जमाने से कहावत है कि हेलीकॉप्टर देखने लोगों की भीड़ उमड़ती है. आधी भीड़ तो हेलीकॉप्टर वाली होती है दूसरी मोदी जी में सबसे बड़ी खासियत यह है कि सामने से झूठ बोलते हुए अच्छे दिखते हैं और जिसे देखने लोग बड़ी संख्या में जाते हैं.

Intro:एंकर- बेगूसराय जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बेगूसराय में त्रिकोणीय मुकाबले में फस गए हैं ।एक तरफ जहां चुनाव से पूर्व महागठबंधन के द्वारा कन्हैया कुमार के बेगूसराय से उतारे जाने के बात चर्चा में थी, उसके ठीक विपरीत तेजस्वी यादव ने तनवीर हसन को बेगूसराय में कन्हैया कुमार के खिलाफ राजद से टिकट दे दिया, जिससे भाजपा विरोधी बोट का विभाजन तय माना जा रहा है ऐसे में कन्हैया अपने आप को कहाँ मानते हैं ?
ईटीवी भारत संवाददाता आशीष कुमार ने कन्हैया कुमार से इन तमाम मुद्दों पर विशेष बातचीत की जिसमें कन्हैया कुमार ने कहा की अलग-अलग प्रत्याशी होने से निश्चित तौर पर वोटों का विभाजन होगा, लेकिन यहां की जनता प्रबुद्ध है वह तय करेगी कि आखिर मोदी जी या भाजपा के विरोध में अगर मतदान करना है तो कौन सा प्रत्याशी सटीक और सक्षम है जिसे चुना जाए और मैं मानता हूं ऐसे में लोग मुझे ही चुनेंगे।
गिरिराज सिंह के उस बयान पर उन्होंने पलटवार किया जिसमें गिरिराज सिंह ने कहा था कि चुनाव के बाद बेगूसराय से सभी देशद्रोही बाहर कर दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह स्वघोषित देशद्रोही है उन्होंने घोषणा की थी कि पीएम मोदी की रैली में जो नहीं जाएंगे वह देशद्रोही हैं तो ऐसे में सबसे बड़े देश द्रोही तो गिरिराज सिंह हो गए और यकीन मानिए चुनाव के बाद वह बेगूसराय से बाहर चले जाएंगे।
कन्हैया से जब यह पूछा गया कि जिस तरह से लालू यादव ने आप को आशीर्वाद दिया था उसके विपरीत तेजस्वी यादव ने आपके रास्ते में बहुत बड़ी बाधा उत्पन्न कर दी है, इस पर कन्हैया कुमार ने कहा कि मैं किसी से भी मिला था तो टिकट मांगने नहीं गया था टिकट मांगने तो मैं अपनी भी पार्टी में नहीं गया तो लालू जी से क्यों जाता ।समान विचारधारा होने के कारण मैं जरूर सबसे मिला था।
वहीं दूसरी ओर उन्होंने कांग्रेस द्वारा 124 ए हटाए जाने की मांग के मुद्दे पर कहा यह काला कानून तो कब का हट जाना चाहिए था जिसे अभी तक नहीं हटाया गया है, और इसी कानून के बूते सरकार लोगों पर दमन चक्र चला रही है ।सरकार विरोध और देशद्रोही अलग-अलग चीजें होती है जिसका यह सरकार इस एक्ट के जरिये गलत उपयोग कर रही है। इसी तरह जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि आप कहते हैं कि बीजेपी या नरेंद्र मोदी का जनाधार घट गया है तो जिस तरीके से बिहार के रैली में लाखों की संख्या में लोग जमा हुए इसे क्या मानते हैं ?इस पर कन्हैया ने कहा कि अपने यहां पुराने जमाने से कहावत है कि हेलीकॉप्टर देखने लोगों की भीड़ उमड़ती है आधी भीड़ तो हेलीकॉप्टर वाली होती है दूसरी मोदी जी में सबसे बड़ी खासियत यह है कि सामने से झूठ बोलते हुए अच्छे दिखते हैं और जिसे देखने लोग बड़ी संख्या में जाते हैं। इन तमाम सवालों के साथ उन्होंने ईटीवी भारत के कई सवालों का जवाब दिया और अपनी जीत का दावा किया।
one to one with kanhaiya kumar

नोट-सुजीत सर के आदेश से ये वन टू वन किया हूँ एक बार उनसे इस संदर्भ में चर्चा अवश्य कर ले उसके बाद वो जैसा निर्देश दें वो किया जाय मुझे भेजने का आदेश था मैं भेज दिया हूँ।


Body:कृपया और सुन लें कुछ मशाला निकले तो निकाल लें।


Conclusion:।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.