बेगूसरायः जिले में चोरों ने एक पूर्व मुखिया के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में चोरों ने लगभग 15 लाख के जेवरात सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली. घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के बागवारा की है.
ये भी पढ़ेंः दानापुर: बैटरी चोरी के मामले में गिरफ्तार कैदी फरार, पुलिस महकमे में मची खलबली
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि बागवारा पंचायत के पूर्व मुखिया रामविलास चौधरी के घर चोरों ने एक बड़ी वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब घर के सभी सदस्य सोए हुए थे. इस भीषण चोरी की घटना ने एक बार फिर जिले वासियों की नींद उड़ा दी है.
इस संबंध में पूर्व मुखिया रामविलास चौधरी ने बताया 'मेरी पत्नी जिस घर में सो रही थी, चोरों ने उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया और बेटे के बंद पड़े कमरे में चोरी की घटना को अंजाम दिया.'