बेगूसराय: जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुतला दहन किया. यह कार्यक्रम समाहरणालय के उत्तरी द्वार स्थित कैंटीन चौक के निकट आयोजित की गई. आंदोलनकारियों ने जमकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी की.
पढ़ें: बेगूसराय: श्रम कानून में बदलाव को लेकर विरोध, सरकार पर मौलिक अधिकारों के हनन का आरोप
जिले में शिक्षा व्यवस्था बेहाल
इस दौरान जाप छात्र संघ के नेता सुमित कुमार यादव ने बताया कि जिले में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों बलिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के द्वारा किए गए अमर्यादित भाषा का प्रयोग इसका जीता जागता उदाहरण बताया है.
![बेगूसराय में जाप का प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-beg-04-jaap-photo-10004_24032021212803_2403f_1616601483_131.jpg)
प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं
सुमीत ने कहा कि इस घटना के संबंध में अनुमंडल से लेकर राज्य तक आवेदन दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजय यादव, प्रभात कुमार पिंटू, मुकेश पासवान, ओमप्रकाश साहू एवं अंजय कुमार पासवान सहित अन्य दर्जनों लोग शामिल थे.