ETV Bharat / state

बेगूसराय में जाप कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी का फूंका पुतला - district education officer

बेगूसराय में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है. वहीं, बलिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के द्वारा किए गए अमर्यादित भाषा का प्रयोग इसका जीता जागता उदाहरण बताया है. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की गई,प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

बेगूसराय में प्रदर्शन
बेगूसराय में प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 5:55 AM IST

बेगूसराय: जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुतला दहन किया. यह कार्यक्रम समाहरणालय के उत्तरी द्वार स्थित कैंटीन चौक के निकट आयोजित की गई. आंदोलनकारियों ने जमकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी की.

पढ़ें: बेगूसराय: श्रम कानून में बदलाव को लेकर विरोध, सरकार पर मौलिक अधिकारों के हनन का आरोप

जिले में शिक्षा व्यवस्था बेहाल
इस दौरान जाप छात्र संघ के नेता सुमित कुमार यादव ने बताया कि जिले में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों बलिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के द्वारा किए गए अमर्यादित भाषा का प्रयोग इसका जीता जागता उदाहरण बताया है.

बेगूसराय में जाप का प्रदर्शन
बेगूसराय में जाप का प्रदर्शन

प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं
सुमीत ने कहा कि इस घटना के संबंध में अनुमंडल से लेकर राज्य तक आवेदन दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजय यादव, प्रभात कुमार पिंटू, मुकेश पासवान, ओमप्रकाश साहू एवं अंजय कुमार पासवान सहित अन्य दर्जनों लोग शामिल थे.

बेगूसराय: जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी का पुतला दहन किया. यह कार्यक्रम समाहरणालय के उत्तरी द्वार स्थित कैंटीन चौक के निकट आयोजित की गई. आंदोलनकारियों ने जमकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी भी की.

पढ़ें: बेगूसराय: श्रम कानून में बदलाव को लेकर विरोध, सरकार पर मौलिक अधिकारों के हनन का आरोप

जिले में शिक्षा व्यवस्था बेहाल
इस दौरान जाप छात्र संघ के नेता सुमित कुमार यादव ने बताया कि जिले में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. उन्होंने बताया कि बीते दिनों बलिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के द्वारा किए गए अमर्यादित भाषा का प्रयोग इसका जीता जागता उदाहरण बताया है.

बेगूसराय में जाप का प्रदर्शन
बेगूसराय में जाप का प्रदर्शन

प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं
सुमीत ने कहा कि इस घटना के संबंध में अनुमंडल से लेकर राज्य तक आवेदन दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजय यादव, प्रभात कुमार पिंटू, मुकेश पासवान, ओमप्रकाश साहू एवं अंजय कुमार पासवान सहित अन्य दर्जनों लोग शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.