ETV Bharat / state

सैंकड़ों दिव्यांगजनों के बीच आईओसीएल ने बांटे सहायक उपकरण - बरौनी रिफाइनरी

बरौनी रिफाइनरी जिले के दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए दो वर्षों से सहायक उपकरण का वितरण कर रहा है. इस वर्ष 485 दिव्यांगजनों के बीच 946 विभिन्न तरह के सहायक उपकरण का वितरण किया जाना है.

begusarai
begusarai
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 10:19 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 10:18 PM IST

बेगूसराय: कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत बरौनी रिफाइनरी बेगूसराय निवासियों के सामाजिक एवं आर्थिक सहायता के लिए समय-समय पर कई कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करता है. इसके तहत बरौनी रिफाइनरी दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का वितरण भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से किया है. कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी सुरक्षा निर्देशों एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

बरौनी रिफाइनरी पिछले दो वर्षों से बेगूसराय के दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर एवं सुचारू बनाने के उद्देश्य से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) के सहयोग से सहायक उपकरणों का वितरण कर रहा है. इस वर्ष जिला प्रशासन बेगूसराय के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 485 दिव्यांगजनों को 946 सहायक उपकरणों का वितरण कर रहा है.

पेश है रिपोर्ट

वरीय अधिकारी रहे मौजूद

शनिवार को कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री, आर. के. झा, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), एके तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष एके सिंह मौजूद रहे. इसके अलावा मौके पर ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रवीण कुमार एवं मृदुल सिन्हा, टीके बिसई, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), नीरज कुमार एसएम (सीएसआर) ने भी कार्यक्रम में शिरकत की एवं एलिम्को के प्रतिनिधियों ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किया.

begusarai
सहायक उपकरण बांटती रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री

दिव्यांगो की मदद करने की एक कोशिश

सुश्री शुक्ला मिस्त्री, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि एलिम्को की सहायता से बरौनी रिफाइनरी बेगूसराय जिले के हर दिव्यांग के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सहायक उपकरण प्रदान कर रहा है. जिससे जिले का कोई भी नागरिक अक्षम ना रहे. उन्होंने कहा कि मूल रुप से हमारा उद्देश्य है कि मनुष्य होने के नाते हम मानव धर्म निभाएं.

बेगूसराय: कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत बरौनी रिफाइनरी बेगूसराय निवासियों के सामाजिक एवं आर्थिक सहायता के लिए समय-समय पर कई कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करता है. इसके तहत बरौनी रिफाइनरी दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का वितरण भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के सहयोग से किया है. कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी सुरक्षा निर्देशों एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

बरौनी रिफाइनरी पिछले दो वर्षों से बेगूसराय के दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर एवं सुचारू बनाने के उद्देश्य से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) के सहयोग से सहायक उपकरणों का वितरण कर रहा है. इस वर्ष जिला प्रशासन बेगूसराय के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 485 दिव्यांगजनों को 946 सहायक उपकरणों का वितरण कर रहा है.

पेश है रिपोर्ट

वरीय अधिकारी रहे मौजूद

शनिवार को कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री, आर. के. झा, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), एके तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष एके सिंह मौजूद रहे. इसके अलावा मौके पर ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रवीण कुमार एवं मृदुल सिन्हा, टीके बिसई, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), नीरज कुमार एसएम (सीएसआर) ने भी कार्यक्रम में शिरकत की एवं एलिम्को के प्रतिनिधियों ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किया.

begusarai
सहायक उपकरण बांटती रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री

दिव्यांगो की मदद करने की एक कोशिश

सुश्री शुक्ला मिस्त्री, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि एलिम्को की सहायता से बरौनी रिफाइनरी बेगूसराय जिले के हर दिव्यांग के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सहायक उपकरण प्रदान कर रहा है. जिससे जिले का कोई भी नागरिक अक्षम ना रहे. उन्होंने कहा कि मूल रुप से हमारा उद्देश्य है कि मनुष्य होने के नाते हम मानव धर्म निभाएं.

Last Updated : Jul 10, 2020, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.