बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में हत्या का मामला सामने आया है. एक इंटर की छात्र की हत्या कर उसे घर से 4 किलोमीटर दूर मकई खेत में फेंक दिया गया. शव मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चमन टोल बहियार की बताई जा रही है. मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर वार्ड नंबर 13 के रहने वाले प्रकाश ठाकुर के पुत्र साजन उर्फ छोटू कुमार के रूप में की गई है. परिजनों का आरोप है कि प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या कर उसके शव को खेत में फेंक दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः Araria News: कोचिंग पढ़ कर आ रहे किशोर की पीट-पीटकर हत्या, बच्चों में हुआ था विवाद
परिजनों में कोहरामः इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि छात्र को निर्मम तरीके से पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या की गई है. घटना को अंजाम देने के बाद शव को चमन टोली स्थित बहियार में फेंक दिया गया. मृतक का भाई चंदन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात से अचानक से वह गायब हो गया. आखरी बार रात में जब उससे बात हुई थी तो उसने किसी दोस्त के यहां होने की बात बताई थी. कहा था कि 10 मिनट में घर लौटेगा. उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. जिसके बाद काफी खोजबीन की गई पर उसका कोई अता पता नहीं चल पाया.
पड़ोस के लड़की से चल रहा था प्रेम प्रसंगः शनिवार को मकई खेत में शव मिलने की सूचना मिली. भाई चंदन कुमार ने बताया कि उसके पड़ोस के ही एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आरोप लगाया है प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या हुई है. सुचना के बाद मौके पर पहुंची साहेबपुर कमाल थाने के पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि छोटू गांव के ही एक विद्यालय में इंटर का छात्र था. मोहल्ले के ही रहने वाली एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रेम प्रसंग मे गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी गई.
"शुक्रवार की रात से गायब हो गया था. काफी खोजबीन की गई थी, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. शनिवार की सुबह में मकई खेत में शव मिलने की जानकारी मिली है. भाई गांव के ही एक लड़की से प्रेम करता था. इसी प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या की गई है. घटना को अंजाम देने के बाद शव को फेंक दिया गया." -चंदन कुमार, मृतक भाई