बेगूसराय: सोमवार को कृषक परिभ्रमण कार्य के अंतर्गत नवादा के किसानों को बेगूसराय जिला के मनीअप्पा में ड्रैगन फ्रूट और ड्रिप पद्धति से बेर, केला, नींबू ,लीची और आम की खेती करने का प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर नवादा सहित जिले के कई किसान मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: सरकारी योजनाओं को लागू करने में फिसड्डी जिलों को ग्रामीण विकास विभाग ने भेजा अल्टीमेटम
बेगूसराय पहुंचे नवााद के किसान
वहीं, आत्मा बेगूसराय के निदेशक अजित कुमार ने बताया कि सोमवार को नवादा के किसान समेकित कृषि प्रणाली के साथ-साथ ड्रैगन फ्रूट की खेती को देखने के लिए परिभ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत बेगूसराय के मनीअप्पा में आए. इससे पूर्व भी कई जिलों के किसान जैविक कृषि को देखने के लिए यहां आए हुए थे.
वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि जैसे-जैसे किसानों को समेकित कृषि प्रणाली और ड्रैगन फ्रूट के बारे में पता चल रहा है. तो अन्य जिलों के किसान और कृषि पदाधिकारी हम लोगों से संपर्क कर रहे हैं. इसी के तहत सोमवार को नवादा से किसान यहां पर आए. नवादा से आए इन किसानों को विधिवत रूप से जानकारी दी गई.
वहीं, उन्होंने बताया कि बेगूसराय में मात्र दो ही किसान ड्रैगन फुट का उत्पादन कर रहे हैं. लेकिन 1 साल के बाद लगभग 20 किसान यहां पर ड्रैगन फ्रूट की खेती करेंगे.