ETV Bharat / state

बेगूसराय : सड़क से जलजमाव निस्तारण को लेकर छात्र नेता ने किया अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल - News of Bihar

भूख हड़ताल पर बैठे दोनों युवाओं ने बताया कि पिछले 26 जुलाई को भगतपुर गांव के मुख्य पथ पर गांव के दुर्गा स्थान से लेकर ठाकुरबाड़ी तक बरसों से हो रहे जलजमाव को लेकर बलिया एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार और बीडीओ विकास कुमार को निदान के लिए आवेदन दिया गया था.

बेगूसराय
बेगूसराय
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 11:09 PM IST

बेगूसराय : जिले के बलिया-हैतमपुर मिर्जापुर पथ के भगतपुर गांव में वर्षों से हो रहे जलजमाव से आक्रोशित दो युवकों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार भगतपुर दुर्गा स्थान के प्रांगण में भूख हड़ताल पर बैठे जाप छात्र नेता सुमित कुमार और स्थानीय युवा समाजसेवी श्याम सुंदर कुमार को ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

भूख हड़ताल पर बैठे दोनों युवाओं ने बताया कि पिछले 26 जुलाई को भगतपुर गांव के मुख्य पथ पर दुर्गा स्थान से लेकर ठाकुरबाड़ी तक बरसों से हो रहे जलजमाव को लेकर बलिया एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार और बीडीओ विकास कुमार को निदान के लिए आवेदन दिया गया था. वहीं इस पर कार्य नहीं होने के कारण हम लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भूख हड़ताल शुरू किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

स्थानीय राज्यसभा सांसद भी दे चुके हैं निर्देश
जाप छात्र नेता सुमित कुमार ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की ओर से जब तक इस समस्या का निदान नहीं निकाला जाएगा हमारा भूख हड़ताल जारी रहेगा. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार भगतपुर गांव में बरसों से जलजमाव की समस्या व्याप्त है. इसकी सुध स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी दोनों ही नहीं ले रहे हैं. इसलिए आजिज होकर ग्रामीणों ने भूख हड़ताल करने का फैसला किया है. इस समस्या को लेकर स्थानीय राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने भी ट्वीट कर डीएम से इसके निदान के लिए निर्देश दिया था. बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है.

बेगूसराय : जिले के बलिया-हैतमपुर मिर्जापुर पथ के भगतपुर गांव में वर्षों से हो रहे जलजमाव से आक्रोशित दो युवकों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार भगतपुर दुर्गा स्थान के प्रांगण में भूख हड़ताल पर बैठे जाप छात्र नेता सुमित कुमार और स्थानीय युवा समाजसेवी श्याम सुंदर कुमार को ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

भूख हड़ताल पर बैठे दोनों युवाओं ने बताया कि पिछले 26 जुलाई को भगतपुर गांव के मुख्य पथ पर दुर्गा स्थान से लेकर ठाकुरबाड़ी तक बरसों से हो रहे जलजमाव को लेकर बलिया एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार और बीडीओ विकास कुमार को निदान के लिए आवेदन दिया गया था. वहीं इस पर कार्य नहीं होने के कारण हम लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भूख हड़ताल शुरू किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

स्थानीय राज्यसभा सांसद भी दे चुके हैं निर्देश
जाप छात्र नेता सुमित कुमार ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की ओर से जब तक इस समस्या का निदान नहीं निकाला जाएगा हमारा भूख हड़ताल जारी रहेगा. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार भगतपुर गांव में बरसों से जलजमाव की समस्या व्याप्त है. इसकी सुध स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी दोनों ही नहीं ले रहे हैं. इसलिए आजिज होकर ग्रामीणों ने भूख हड़ताल करने का फैसला किया है. इस समस्या को लेकर स्थानीय राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने भी ट्वीट कर डीएम से इसके निदान के लिए निर्देश दिया था. बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.