बेगूसराय: जिले में बढ़ते अपराध को लेकर भागलपुर जोनल आईजी विनोद कुमार ने बलिया एसडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. साथ ही लंबित सभी मामलों की समीक्षा की. जिसमें जनवरी से मई माह तक के सभी लंबित मामलों की समीक्षा की गई. इस संबंध में IG ने बताया कि जिस मामले में अभी तक कार्रवाई लंबित है उस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
अपराधियों से पूछताछ के निर्देश
भागलपुर के आईजी विनोद कुमार ने कहा कि फरार अपराधी की गिरफ्तारी और संगीन अपराध में अपराधियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने का निर्देश दिया गया है. इसमें चोरी, डकैती, छिनतई, लूट, हत्या आदि मामलों में नामजद अपराधियों की आगामी 15 दिनों के अंदर गिरफ्तारी शामिल है. उन्होंने बताया कि कई अपराधियों के ऊपर पांच से छह मामले दर्ज हैं. वैसे अपराधियों को चिन्हित कर रिमांड पर लेकर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
15 दिनों के अंदर हो केस का निपटारा
बलिया में विगत दिनों पत्रकारों पर प्रखंड परिसर स्थित प्रेस कार्यालय में हुए हमले के सवाल पर आईजी ने स्थानीय थानाध्यक्ष को आगामी 24 घंटे के अंदर केस का चार्जसीट समर्पित कर जानकारी देने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि बहुत सारे केसों में अपराधी की गिरफ्तारी की जा चुकी है. लेकिन कुछ कागजी प्रक्रिया अभी भी बाकी हैं. जिन्हें भी आगामी 15 दिनों के अंदर निपटाने का निर्देश दिया गया है.
साथ में एसपी थे मौजूद
बेगूसराय में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर आईजी ने कहा कि पुलिस सख्ती से अपराधियों से निपटने की तैयारी कर चुकी है. बहुत जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. जोनल आईजी के बलिया पहुंचने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ था. समीक्षा के दौरान एसपी अवकाश कुमार वहां मौजूद थे.