बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में महिला की हत्या का मामला सामने आया है. कलयुगी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना तेयाय ओपी थाना क्षेत्र के छतरी टोल गांव की है. मृत महिला की पहचान छतरी टोल गांव के रहने वाले मोहम्मद मकबूल की पत्नी शबाना खातून के रूप में की गई है. लड़की की मां आयशा खातून ने आरोप लगाया है कि महिला का पति मोहम्मद मकबूल लुधियाना मे दूसरी शादी कर लिया है, जिसका विरोध शबाना खातून के द्वारा किया जा रहा था. इसी कारण उसकी हत्या कर दी गई.
यह भी पढ़ेंः Firing In Bhagalpur: अपराधियों ने युवक पर चलाई गोली, बाल-बाल बची जान
फंदे से लटका दियाः पति के द्वारा शबाना खातून मारपीट और गाली-गलौज की जाती थी. मां ने यह भी बताया कि जब मोहम्मद मकबूल के द्वारा जबरन दूसरी लड़की को शादी कर अपने घर लाने का जिद करने लगा. तभी मृतक शबाना खातून के द्वारा विरोध किया गया. इसी से नाराज होकर शबाना खातून को पति के द्वारा बेहरमी से पिटाई की गई. बाद में उसे फंदे से लटका दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
दहेज की करता था मांगः मां ने आरोप लगाया है कि उससे दामाद एक लाख रुपए की मांग करता था. इस मामले मे मृतका के जीजा नौशाद आलम ने बताया कि 6 साल पहले दोनों की शादी हुई थी. शादी के बाद दो लड़कियां का जन्म हुआ, जिससे पति नाराज चल रहा था. इसी बीच एक लाख रुपया का डिमांड बार-बार किया जा रहा था. जिसके कारण गले में फंदा डालकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई.
2016 में हुई थी शादीः घटना के बाद पति सहित अन्य घर के लोग शव को छोड़कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है. फिलहाल इस घटना के बाद पति समेत पूरे परिवार घर छोड़कर फरार हैं. बताते चलें कि 2016 में शबाना खातून की शादी मोहम्मद मकबूल के साथ बड़ी धूमधाम से की गई थी. इस दौरान मृतक महिला शबाना खातून के दो छोटी छोटी बच्ची भी है. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
"मेरी बेटी का पति दूसरी शादी कर लिया है, जिसका मेरी बेटी विरोध किया करती थी. इसी कारण उसकी हत्या कर दी गई. पति की ओर से दहेज का भी डिमांड किया जा रहा था. गरीब होने के कारण हम नहीं दे पाए. मेरी बेटी की फंदा लगाकर हत्या कर दी गई." - आयशा खातून, मृतका की मां