ETV Bharat / state

बेगूसराय में पीट-पीट कर होमगार्ड जवान की हत्या - भतीजे ने की चाचा की हत्या

बेगूसराय में आपसी विवाद में एक होमगार्ड जवान की पीट-पीटकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में भतीजे ने होमगार्ड जवान की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

बेगूसराय थाना
बेगूसराय थाना
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 2:35 AM IST

बेगूसराय: बेगूसराय में आपसी विवाद में एक होमगार्ड जवान की पीट-पीटकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में भतीजे ने होमगार्ड जवान की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मारपीट की इस घटना में मृतक के परिवार के कई अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. घटना मुफसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है. पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन में जुट गई है.

तफ्तीश में जुटी पुलिस
तफ्तीश में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें- बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

आपसी विवाद में हुई घटना
मुफसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में आपसी विवाद में यह घटना हुई है. जहां भतीजे ने अपने सगे चाचा की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. परिजनों के मुताबिक सोमवार की सुबह से ही विवाद चल रहा था. इसी कड़ी में देर शाम भतीजा और उसके परिवार वालों ने हमला बोल दिया. मृतक होमगार्ड जवान की पहचान राम लूटन सिंह के रूप में की गई है. जबकि घायल व्यक्ति की पहचान संतोष सिंह, सुबोध सिंह, सनी कुमार और रणधीर कुमार के रूप में की गई है.

भतीजे ने की हत्या
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजा अपने ही चाचा के खून का प्यासा हो गया. जिसके बाद लाठी डंडे से प्रहार कर मृतक और उसके परिवार वाले की जमकर पिटाई कर दी. इस संबंध में डीएसपी हेडक्वार्टर निशित प्रिया ने बताया कि आपस में दोनों रिश्तेदार हैं और आपसी विवाद को लेकर दोनों में मारपीट हुई. जिसमें होमगार्ड जवान की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

फिलहाल अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. वहीं पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बेगूसराय: बेगूसराय में आपसी विवाद में एक होमगार्ड जवान की पीट-पीटकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में भतीजे ने होमगार्ड जवान की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मारपीट की इस घटना में मृतक के परिवार के कई अन्य लोग भी घायल हो गए हैं. घटना मुफसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है. पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन में जुट गई है.

तफ्तीश में जुटी पुलिस
तफ्तीश में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें- बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

आपसी विवाद में हुई घटना
मुफसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में आपसी विवाद में यह घटना हुई है. जहां भतीजे ने अपने सगे चाचा की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. परिजनों के मुताबिक सोमवार की सुबह से ही विवाद चल रहा था. इसी कड़ी में देर शाम भतीजा और उसके परिवार वालों ने हमला बोल दिया. मृतक होमगार्ड जवान की पहचान राम लूटन सिंह के रूप में की गई है. जबकि घायल व्यक्ति की पहचान संतोष सिंह, सुबोध सिंह, सनी कुमार और रणधीर कुमार के रूप में की गई है.

भतीजे ने की हत्या
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजा अपने ही चाचा के खून का प्यासा हो गया. जिसके बाद लाठी डंडे से प्रहार कर मृतक और उसके परिवार वाले की जमकर पिटाई कर दी. इस संबंध में डीएसपी हेडक्वार्टर निशित प्रिया ने बताया कि आपस में दोनों रिश्तेदार हैं और आपसी विवाद को लेकर दोनों में मारपीट हुई. जिसमें होमगार्ड जवान की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

फिलहाल अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. वहीं पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.