बेगूसरायः अपर जिला न्यायालय में गुरुवार को पूर्व मंत्री और चेरिया बरियारपुर की विधायक मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा पर आर्म्स एक्ट के मामले में दाखिल डिस्चार्ज पिटीशन पर आज फैसला आ सकता है. बता दें कि मामले में इससे पहले एक डिस्चार्ज पिटीशन खारिज हो चुका है. उसके बाद पुनः न्यायालय में पिटीशन डाला गया था.
घर में मिले थे प्रतिबंधित आर्म्स
मुजफ्फरपुर के चर्चित बालिका गृह कांड में मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा की गिरफ्तारी के सिलसिले में सीबीआई ने उनके घर पर छापेमारी की थी. जिसमें सीबीआई को इसके घर में संदूक से प्रतिबंधित गोलियां भारी मात्रा में मिली थीं. जिसके बाद सीबीआई ने चेरिया बरियारपुर थाने में इन दोनों के ऊपर आर्म्स एक्ट की धारा लगा कर केस दर्ज कराया था.
आज आ सकता है फैसला
इस मामले में दंपति फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. गुरुवार को आने वाले फैसले पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. हालांकि जानकारों का मानना है कि इसी मामले में एक बार डिस्चार्ज पिटीशन खारिज हो चुका है तो बहुत संभव है कि इस बार भी पिटीशन खारिज ही किया जाएगा. फिर इनके ऊपर आर्म्स एक्ट की धारा साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत भी हैं.