बेगूसराय: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जिले में स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज के शिष्य उपनयन संस्कार समारोह में पहुंचे. जिसके बाद वे भाकपा नेता कन्हैया कुमार के गांव बीहट पहुंचे. जहां उन्होंने सीएए कानून को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लिया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर मुद्दाविहीन लोग राजनीति कर रहे हैं.
'आयुर्वेदिक कॉलेज में बढ़ाई जाएगी सीट'
आयुर्वेदिक कॉलेज में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि वर्तमान समय में कॉलेज में 30 सीटों पर नामांकन हुआ है. सीट बढ़ाने का प्रस्ताव आया हुआ है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में छात्रावास को दुरुस्त करने के बाद 2 साल के अंदर सीट बढ़ाई जाएगी.
'विपक्ष फैला रहा भ्रम'
वहीं, बीहट में आयोजित सीएए कानून के समर्थन समारोह में उन्होंने कहा कि सीएए कानून को लेकर देश में एक भ्रम फैलाया गया. ये कानून लोगों को नागरिकता देने वाला है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कुछ लोगों के पास राजनीति करने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है. जिस वजह से वे लोग मुद्दाविहीन राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंन्द्र की सरकार ने अपने संवैधानिक और नैतिक जिम्मेदारी के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने के लिए ही नागरिकता संशोधन कानून बनाया है.