बेगूसराय: 'कुर्सी' बहुत बड़ी चीज है. ये आपकी हैसियत भी दर्शाती है. हमारे समाज में कुछ लोग ऐसे हैं, जो कुर्सी पर बैठने के अपने हक को बपौती समझते हैं. जातियों में बंटे हमारे समाज में कुर्सी पर बैठने को लेकर भी एक बड़ा विवाद है.
हम जिस घटना की बात कर रहे हैं, वह बीसवीं सदी की घटना नहीं, बल्कि 21वीं सदी की है. घटना बिहार के बेगूसराय की है. जहां होली के दिन दो कुर्सी पर बैठने को लेकर पक्षों में मारपीट हो गयी. और इसका कारण वही, जाति वाला ही हैं.
इसे भी पढ़ें: बेगूसराय: जमीन विवाद में पड़ोसियों ने 12 साल की बच्ची को जिंदा जलाया
'तुम कुर्सी पर कैसे बैठे हो?'
दरअसल घटना होली के दिन की है. घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 के अनुसूचित मोहल्ले की बताई जाती है. इस मामले में दबंगों की दबंगई का शिकार हुए इलाके के उपमुखिया रामविनय पासवान बताते हैं कि वे कुर्सी पर बैठे थे.
इतने में उनके पास गांव का ही एक युवक आया. उसने पासवान को कुर्सी से उठने के लिए कहा. युवक यहीं नहीं थमा. उसने कहा कि मेरे सामने कुर्सी पर कैसे बैठ सकते हो? पीड़ित उपमुखिया की मानें तो इसके बाद युबक तकरीबन 50 लोगों के वापस आया और उन पर ऊपर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया.
सामने आया है घटना का विडियो
जानकारी के अनुसार इस घटना में करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि सामने से करीब 20 से ज्यादा लोग ईंट-पत्थर फेंक रहे हैं.
वहीं दूसरी तरफ से भी जवाब में पत्थर फेंके जा रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कई महिलाएं और बुर्जुग बीच-बचाव के लिए आगे आते हैं. हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुलिस भीड़ का तितर-बितर करती है.
इस हमले के बाद जहां मोहल्ले वालों में दहशत फैल गई है. तनाव अभी भी बरकरार है. फिलहाल मामले को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.