ETV Bharat / state

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन...बेगूसराय में फंसे दूल्हा-दुल्हन...बारातियों को भी पुलिस ने रोका

जिले के बखरी थाना इलाके में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने के आरोप में पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन सहित पूरी बारात की गाड़ी को रोक लिया.

बेगूसराय में लॉकडाउन में फंसे दूल्हा दुल्हन
बेगूसराय में लॉकडाउन में फंसे दूल्हा दुल्हन
author img

By

Published : May 5, 2021, 8:24 PM IST

बेगूसराय: सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर आज से पूरे राज्य में लॉकडाउन लग गया है. इसी दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों से लॉकडाउन उल्लंघन के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बेगूसराय जिले में देखने को मिला है, जहां एक नई नवेली नवदंपति को कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना उस समय महंगा पड़ गया जब सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ने के आरोप में पुलिस ने नई नवेली दुल्हन एवं दूल्हे सहित पूरे बारात की गाड़ी को रोक लिया.

इसे भी पढ़ें : सोशल डिस्टेंसिंग का अनूठा संदेश- डंडे के सहारे जयमाला, शादी का वीडियो हुआ वायरल

बारिश की वजह से रुक गये बाराती
घटना बखरी थानां क्षेत्र के परिहार गांव की है. बताया जा रहा है कि समसा निवासी विजय कुमार की तीन मई को सहरसा जिले की नेहा कुमारी से शादी हुई थी. शादी के बाद चार मई को नव विवाहित जोड़े को वापस समसा आना था लेकिन बारिश की वजह से रास्ता जाम हो गया. ऐसे में वे समसा वापस नहीं आ सके.

देखें वीडियो

बखरी पुलिस ने बारातियों को रोका
इसी दौरान पांच मई को बिहार सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया और जोड़ा इसी दौरान घर के लिए रवाना हुआ. लॉकडाउन में परिचालन पर रोक लग जाने के कारण पुलिस ने गाड़ी रोक दी. बाद में घंटों रोकने के बाद दूल्हा और दुल्हन को जाने दिया गया.

बारातियों को पुलिस ने रोका
बारातियों को पुलिस ने रोका

ये भी पढ़ें : बेगूसराय: उप विकास आयुक्त ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो रहा था पालन
इसी क्रम में कुछ दूर जाने के बाद परिहारा पुलिस ने भी बारातियों की गाड़ी को रोक दिया. पुलिस के अनुसार गाड़ियों में सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं किया गया था. पुलिस ने बताया गया कि लॉकडाउन में गाड़ियों की परिचालन पर रोक है. इसी वजह से दूल्हा और दुल्हन को रोका गया. फिलहाल लॉकडाउन की यह घटना न सिर्फ मीडिया की सुर्खियों में है बल्कि आम लोगों में भी ये चर्चा का विषय है.

बेगूसराय: सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर आज से पूरे राज्य में लॉकडाउन लग गया है. इसी दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों से लॉकडाउन उल्लंघन के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बेगूसराय जिले में देखने को मिला है, जहां एक नई नवेली नवदंपति को कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करना उस समय महंगा पड़ गया जब सोशल डिस्टेंसिंग को तोड़ने के आरोप में पुलिस ने नई नवेली दुल्हन एवं दूल्हे सहित पूरे बारात की गाड़ी को रोक लिया.

इसे भी पढ़ें : सोशल डिस्टेंसिंग का अनूठा संदेश- डंडे के सहारे जयमाला, शादी का वीडियो हुआ वायरल

बारिश की वजह से रुक गये बाराती
घटना बखरी थानां क्षेत्र के परिहार गांव की है. बताया जा रहा है कि समसा निवासी विजय कुमार की तीन मई को सहरसा जिले की नेहा कुमारी से शादी हुई थी. शादी के बाद चार मई को नव विवाहित जोड़े को वापस समसा आना था लेकिन बारिश की वजह से रास्ता जाम हो गया. ऐसे में वे समसा वापस नहीं आ सके.

देखें वीडियो

बखरी पुलिस ने बारातियों को रोका
इसी दौरान पांच मई को बिहार सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगा दिया और जोड़ा इसी दौरान घर के लिए रवाना हुआ. लॉकडाउन में परिचालन पर रोक लग जाने के कारण पुलिस ने गाड़ी रोक दी. बाद में घंटों रोकने के बाद दूल्हा और दुल्हन को जाने दिया गया.

बारातियों को पुलिस ने रोका
बारातियों को पुलिस ने रोका

ये भी पढ़ें : बेगूसराय: उप विकास आयुक्त ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो रहा था पालन
इसी क्रम में कुछ दूर जाने के बाद परिहारा पुलिस ने भी बारातियों की गाड़ी को रोक दिया. पुलिस के अनुसार गाड़ियों में सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं किया गया था. पुलिस ने बताया गया कि लॉकडाउन में गाड़ियों की परिचालन पर रोक है. इसी वजह से दूल्हा और दुल्हन को रोका गया. फिलहाल लॉकडाउन की यह घटना न सिर्फ मीडिया की सुर्खियों में है बल्कि आम लोगों में भी ये चर्चा का विषय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.