बेगूसरायः जिले में गुरुवार को अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में अनुदानित शिक्षक और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शन कर रहे लोग निर्धारित वेतन की मांग कर रहे हैं.
6 साल से नहीं हुआ है अनुदान का भुगतान
शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा के संयोजक रामाज्ञा प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य में 40 साल से वित्त रहित शिक्षा के अधीन कर्मचारी और शिक्षक काम कर रहे हैं. सरकार ने 2008 में अनुदान आधारित शिक्षा की व्यवस्था की थी. बावजूद इसके पिछले 6 साल से कर्मचारी और शिक्षकों का अनुदान भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने सरकार से अनुदान की जगह वेतन निर्धारित करने की मांग की.
सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन
रामाज्ञा प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में 2 वित्त रहित डिग्री कॉलेज, 18 इंटरमीडिएट कॉलेज और 16 माध्यमिक स्कूल संचालित है. इसमें करीब 4 हजार शिक्षक और कर्मचारी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो यह आंदोलन सड़क से लेकर संसद तक किया जाएगा.