बेगूसराय: जिले के बलिया बाजार स्थित एक सोने-चांदी की दुकान से सोमवार की रात दुकान का शटर काटकर चोरों ने लगभग 5 लाख मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. इससे स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है.
जिले के बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के छोटी बलिया पुरानी दुर्गा स्थान वार्ड नंबर 9 निवासी दिलीप पोद्दार ने स्थानीय थाने को आवेदन देकर बताया है कि उनके दो मंजिला आवास के नीचेवाले दुकान में कारीगर दीपक कुमार द्वारा सोने-चांदी के जेवरात बनाने का काम किया जाता है. प्रत्येक दिन की तरह सोमवार की रात भी वह काम खत्म होने के बाद दुकान बंद कर अपने घर चला गया. मंगलवार की सुबह जब वह दुकान खोलने आया तो दुकान का गेट, शटर और दराज का ताला टूटा हुआ था. साथ ही सभी सामान इधर-उधर बिखरे पडे़ थे.
5 लाख के सोने के जेवरातों की चोरी
दुकान की हालात देखकर कारीगर दीपक कुमार के ने दिलीप पोद्दार को फोन कर इसकी जानकारी दी. जानकारी के बाद दुकान पर पहुंचने पर सामानों के मिलान कर उन्होंने पाया कि लाॅकर में ग्राहक को देने के लिए रखे गए करीब सौ ग्राम सोने के जेवरात गायब थे. जिसकी कीमत पांच लाख के करीब है. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है.