बेगूसराय: जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र से लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव होने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के चकबल्ली बोरो फीट के समीप का है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मटिहानी थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय: दिनदहाड़े महिला से 50 हजार की छिनतई, रुपये बचाने में बुरी तरह घायल हुई महिला
हत्या की आशंका
थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की की उम्र करीब 18 साल के आसपास है. जो लाल टीशर्ट और सफेद रंग की नाइट ड्रेस पहने हुए है. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने शव को एक चादर में लपेटकर जंगल मे फेंक दिया है. मामला हत्या का ही प्रतीक हो रहा है. उन्होंने बताया कि शव के गले में हल्का निशान है. इससे आशंका लग रही है कि गला दबाकर ही लड़की की हत्या की गई होगी.
जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पोस्टमॉर्टम के बाद लड़की की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. वहीं, लड़की का शव मिलने से ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.