बेगूसराय: जिले से एकबार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. इसबार एक शिक्षक ने ही मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया. बताया जा रहा है कि कोचिंग टीचर ने 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.
पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार बच्ची पड़ोस के एक टीचर से ट्यूशन पढ़ती थी. टीचर होमवर्क चेक करने के बहाने उसे घर के सूने कमरे में ले जाता था. मामले का खुलासा तब हुआ जब 1 सितंबर को बच्ची ने ट्यूशन जाने से मना कर दिया.
पंचायत में नहीं मिला न्याय
सख्ती से पूछताछ करने पर बच्ची ने बताया कि 'सर होमवर्क चेक करने के लिए अकेल कमरे में बुलाते हैं और गलत काम करते हैं.' जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने गांव में हंगामा किया और मामले पर पंचायत बुलाई. जब पंचायत में न्याय नहीं मिला तो पीड़ित परिवार ने पुलिस में गुहार लगाई.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
हालांकि, आरोपी ऐसी किसी भी घटना से इंकार कर रहा है. वह गांव छोड़कर फरार हो गया है. वहीं, मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि परिजन तीन दिनों तक पंचायत कराने में जुटे हुए थे. बीती रात मामला दर्ज कराया गया है. फिलहाल, बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.