बेगूसराय: पूरा देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को जन्मदिन के मौके पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहा है. वहीं, जिले में गांधी जयंती के मौके पर बीजेपी की तरफ से गांधी संकल्प यात्रा निकाली गई. इस यात्रा की अगुआई स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. गिरिराज सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अब तक गांधी के नाम पर सिर्फ राजनीतिक लाभ उठाया है. वहीं, शराब और नशा के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेसी गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती को लेकर दिखावा करते हुए राजघाट तक पैदल मार्च किए. जबकि कांग्रेसियों ने अब तक गांधी के नाम पर सिर्फ राजनीतिक लाभ उठाया है. उन्होंने कहा कि नैतिकत रुप से कांग्रेसियों को राजघाट तक पैदल भी नहीं जाना चाहिए था. क्योंकि कांग्रेसी सिर्फ सोनिया और राहुल गांधी को बैठाकर परिक्रमा कर लेते तो गांधी जयंती का दिखावा सफल हो जाता.
गिरिराज करेंगे आंदोलन
केंद्रीय मंत्री ने सिंगल यूज प्लास्टिक को भी खत्म करने, जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए लोगों में जागरुकता फैलाने की बात कही. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि कहा कि शराब और नशा के खिलाफ आंदोलन करेंगे. कुरीतियों के खिलाफ बीजेपी 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर इसे गांव-गांव तक ले जायेगी.
नई पीढ़ी को दिलायेंगे शहीदों की याद
अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में गांधी जयंती के मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गांधी संकल्प यात्रा पैदल मार्च निकाला. केंद्रीय मंत्री अपने कांधे पर तिरंगा लेकर अलग-अलग इलाके में पैदल मार्च का नेतृत्व करते रहे. मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को शहीदों का याद दिलाना बहुत जरुरी है.1930 में शहीद हुए छोटू बाबा का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि आज के बच्चे उनके बारे में नहीं जानते.
दिव्यांग बच्चों के बीच उपकण का वितरण
वहीं, बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से गांधी स्टेडियम में दिव्यांग बच्चों के बीच ट्राई साइकिल और दूसरे उपकरणों का वितरण किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र मिश्र ने बताया कि यह कार्यक्रम वर्ष 2000 से चल रहा है. सर्वे के माध्यम से जिले के दिव्यांग बच्चों का चयन कर विभाग जरुरत के सामान उपलब्ध कराती है. इस कार्यक्रम में लगभग 220 बच्चों के बीच उपकरणों का वितरण किया गया.