ETV Bharat / state

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के लेकर मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिले में अपराधी बेखौफ होकर तांडव कर रहे है. राज्य सरकार में हमलोगों की भी भागेदारी है, ऐसे में हमें समझ नहीं आ रहा है कि हम जिलावासियों को क्या जबाब दे.

गिरिराज सिंह ने प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के लेकर मुख्यमंत्री पर साधा निशाना
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 2:45 AM IST

Updated : Oct 29, 2019, 6:53 AM IST

बेगूसराय: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता कहे जाने वाले केंद्रीय मंत्री सह जिले के सांसद गिरिराज सिंह ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो गए है. अपराधियों के मन में कानून का भय समाप्त हो चुका है. अपराधी बेखौफ होकर 24 घंटे खुलेआम संगीन वारदातों को अंजाम दे रहा है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
मृतक के परिजनों से मिलते गिरिराज सिंह

मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री जिले में विगत रात तेघड़ा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में हुई हत्या के बाद मृतक संजीत साह के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे थे. इस दौरान जिले में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री के नाम लिए बगैर उनपर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिले में अपराधी बेखौफ होकर तांडव कर रहे है. राज्य सरकार में हमलोगों की भी भागेदारी है, ऐसे में हमें समझ नहीं आ रहा है कि हम जिलावासियों को क्या जबाब दे.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

'दील्ली में मीटिंग छोड़कर आया'
उन्होंने बताया कि जिस समय जिले में बैखौफ अपराधी खुलेआम तांडव कर रहे थे, उस समय वे दिल्ली में नीति आयोग की मीटिंग में थे. हमें जैसे ही मामले का पता चला हमने तत्काल लौटने का निर्णय लिया. मृतक के परिजनों को संत्वना देते हुए उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं मृतक के परिजनों के साथ है. उन्होंने बताया कि जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर कल प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और जरूरत पड़ने पर प्रशासन के शीर्षस्थ पदाधिकारियों को जिले के गंभीर स्थिती से अवगत कराया जाएगा.

पेश है एक रिपोर्ट

'जिले की स्थिती नहीं है अनुकूल'
केंद्रीय मंत्री ने जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहीर करते हुए बताया कि वर्तमान में जो जिले की स्थिती बनी हुई है. वह कहीं से भी अनुकूल नहीं है. गौरतलब है कि जिले में पिछले 72 घंटे के दौरान अपराधियों ने छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.पहली घटना रविवार की है जहां अपराधियों नें दिवाली का जश्न मना मना रहे एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.

लोगों से मिलते केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
लोगों से मिलते केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

जबकी अन्य घटना शनिवार की रात का है जहां अपराधियों तेघड़ा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी थी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए थे. वहीं शनिवार को भी बछवाड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. चेरिया बरियारपुर थाना अंतर्गत भी एक युवक का शव कुंए से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में की गई थी.

बेगूसराय: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता कहे जाने वाले केंद्रीय मंत्री सह जिले के सांसद गिरिराज सिंह ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधी पूरी तरह से बेलगाम हो गए है. अपराधियों के मन में कानून का भय समाप्त हो चुका है. अपराधी बेखौफ होकर 24 घंटे खुलेआम संगीन वारदातों को अंजाम दे रहा है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
मृतक के परिजनों से मिलते गिरिराज सिंह

मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री जिले में विगत रात तेघड़ा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में हुई हत्या के बाद मृतक संजीत साह के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे थे. इस दौरान जिले में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री के नाम लिए बगैर उनपर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिले में अपराधी बेखौफ होकर तांडव कर रहे है. राज्य सरकार में हमलोगों की भी भागेदारी है, ऐसे में हमें समझ नहीं आ रहा है कि हम जिलावासियों को क्या जबाब दे.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

'दील्ली में मीटिंग छोड़कर आया'
उन्होंने बताया कि जिस समय जिले में बैखौफ अपराधी खुलेआम तांडव कर रहे थे, उस समय वे दिल्ली में नीति आयोग की मीटिंग में थे. हमें जैसे ही मामले का पता चला हमने तत्काल लौटने का निर्णय लिया. मृतक के परिजनों को संत्वना देते हुए उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं मृतक के परिजनों के साथ है. उन्होंने बताया कि जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर कल प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी और जरूरत पड़ने पर प्रशासन के शीर्षस्थ पदाधिकारियों को जिले के गंभीर स्थिती से अवगत कराया जाएगा.

पेश है एक रिपोर्ट

'जिले की स्थिती नहीं है अनुकूल'
केंद्रीय मंत्री ने जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहीर करते हुए बताया कि वर्तमान में जो जिले की स्थिती बनी हुई है. वह कहीं से भी अनुकूल नहीं है. गौरतलब है कि जिले में पिछले 72 घंटे के दौरान अपराधियों ने छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.पहली घटना रविवार की है जहां अपराधियों नें दिवाली का जश्न मना मना रहे एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.

लोगों से मिलते केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
लोगों से मिलते केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

जबकी अन्य घटना शनिवार की रात का है जहां अपराधियों तेघड़ा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी थी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए थे. वहीं शनिवार को भी बछवाड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. चेरिया बरियारपुर थाना अंतर्गत भी एक युवक का शव कुंए से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में की गई थी.

Intro:बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में बढ़ रहे अपराध को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है। साथ ही साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिये बगैर सरकार पर भी हमला बोला है । Body:गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस तरह से बेगूसराय में अपराध बेलगाम हो गया है उससे स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों के मन से पुलिस का भय खत्म हो चुका है ,और अपराधी दिन रात बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन बिहार की सरकार में हमारी भी भागीदारी है इसलिए हम समझ नहीं पा रहे हैं आखिर बोले तो क्या बोले । लेकिन बेगूसराय में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर गिरिराज सिंह ने गंभीर चिंता जाहिर की है । दरअसल आज गिरिराज सिंह तेघड़ा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित संजीत साह के परिजनों से मिलने तेघड़ा बाजार पहुंचे थे । गौरतलब है कि शनिवार को अपराधियों ने संजीत साह की गोली मारकर हत्या कर दी थी । गिरिराज सिंह ने कहा कि जब हम दिल्ली में नीति आयोग की मीटिंग में थे उसी वक्त बेगूसराय के भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगातार हो रही घटनाओं से हमें अवगत करवाया और हमने तत्काल बेगूसराय पहुंचने का निर्णय लिया ,और आज जो स्थिति बेगूसराय की बनी हुई है वह कहीं से भी अनुकूल नहीं है । गौरतलब है कि गिरिराज सिंह की चिंता भी जायज है क्योंकि पिछले 3 दिनों में अपराधियों ने बेगूसराय में बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। बेगूसराय में अपराधियों ने एक तीहरे हत्याकांड सहित छह लोगों को मौत के घाट उतार दिया तो वही लूटपाट के दौरान दो लोगों को गोली मार दी जो अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं । हालांकि दावा पुलिस जरूर कर रही है कि सारे मामलों का उद्भेदन कर लिया गया है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली है । इन सभी मामलों को लेकर गिरिराज सिंह ने लोगों से कहा है कि कल प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की जाएगी और जरूरत हुई तो प्रशासन के शीर्षस्थ पदाधिकारियों को बेगूसराय में बढ़ रहे अपराध से अवगत भी कराया जाएगा ।Conclusion:।।
Last Updated : Oct 29, 2019, 6:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.