बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में तय कार्यक्रम के अनुसार आज गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise In Begusarai) को रुकना था. जिसके लिए हजारों की संख्या में लोग क्रूज को देखने एवं विदेशी सैलानियों से मुलाकात करने के लिए गंगा घाट पर सुबह से मौजूद थे. लेकिन लोगों के मन में उस वक्त मायूसी छा गई. जब देखते ही देखते सिमरिया गंगा घाट पर रुकने के बजाए क्रूज आगे बढ़ गया. इस दौरान लोग फूल-माला लेकर हाथ हिलाते रह गए और समाने से गंगा विलास क्रूज निकल गया. जिसके बाद वहां मौजूद लोग निराश हो गए और इसे राजनीतिक साजिश कहने लगे.
ये भी पढ़ें- Ganga Vilas Cruise Status: 'गंगा विलास क्रूज' के अटकने की खबर महज अफवाह, तय समय से चल रहा जहाज
बेगूसराय में नहीं रूका गंगा विलास क्रूज : इस दौरान वहां मौजूद लोग काफी निराश दिखे. क्रूज के बेगूसराय में नहीं रुकने से भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर ने इसे साजिश बता दिया और पर्यटन के विकास में सिमरिया के लिए इसे बाधक बता दिया. बताते चलें कि गंगा विलास क्रूज को सिमरिया गंगा घाट पर तकरीबन एक घंटा रुकना था. इसको लेकर कल यानी 17 जनवरी को डीएम और अन्य अधिकारियों ने सिमरिया में व्यवस्था का जायजा लिया था. पर आज अचानक कार्यक्रम के रद्द होने से लोग मायूस हो गए. स्थानीय लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर किन कारणों से कार्यक्रम रद्द हुआ.
'हमलोग सुबह से हाथ में फूल-माला लेकर सैलानियों के स्वागत के लिए इंजजार में खड़े थे. लेकिन गंगा विलास क्रूज यहां पर नहीं रुका. गंगा विलास क्रूज के नहीं रुकने से हमलोगों को निराशा हाथ लगी है.' - विकास कुमार, स्थानीय
आधुनिक सुविधाओं से लैस है गंगा विलास क्रूज : आपको बता दें कि गंगा विलास क्रूज में 18 कमरे हैं और ओपन स्पेस बालकनी है. 40 सीटर रेस्टोरेंट्स रूम और अध्ययन रूम है. एसी, इंटरनेट, ग्रुप स्पा सुविधा युक्त सैलून है. यात्रा 51 दिनों की है. उसके लिए गीत, संगीत, लाइब्रेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा जीम, स्पा सेंटर, लेक्चर हाउस, लाइब्रेरी और टेलीविजन की भी सुविधा है. यह एक तरह से देश की सबसे बड़ी नदी यात्रा होगी जो लगभग 2 महीने के लंबे सफर के दौरान भारत और बांग्लादेश में 27 नदियों से होकर गुजरेगी.