ETV Bharat / state

बेगूसराय: जमीन विवाद में पूर्व सरपंच समेत पूरे परिवार की पिटाई, 5 घायल

जमीन विवाद को लेकर पूर्व सरपंच के साथ उसके पड़ोसी ने मारपीट की है. इस घटनां में सरपंच के परिवार को 5 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, पुलिस थाने से अपशब्द बोलकर भगा देने पर पीड़ित पूर्व सरपंच न्याय की गुहार लेकर एसपी के पास पहुंचा.

former sarpanch and his family beaten in land dispute in begusarai
जमीन विवाद में पूर्व सरपंच और उसके परिवार की पिटाई
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 7:06 AM IST

बेगूसराय: जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरि गांव में जमीन विवाद में एक ही परिवार के 5 लोगों की लाठी डंडे और रॉड से पिटाई कर दी गई. इस घटना में आरोपियों ने महिला की भी पिटाई की. वहीं, बीच बचाव करने पहुंचे परिजनों को भी जमकर पीटा.

बताया जा रहा है कि सहुरि गांव में पूर्व सरपंच बलराम पासवान की जमीन पर कब्जा करने को लेकर उसके पड़ोसी ने हमला किया है. सरपंच के पड़ोसी राजकुमार और राजेश पंडित, बलराम पासवान की जमीन को अपनी जमीन बताकर उनसे लगातार झंझट और मारपीट भी करते रहते थे.

बीच बचाव करने पहुंचे परिवार के लोगों को भी पीटा

पीड़ित सरपंच की पत्नी प्रमिला देवी ने बताया कि मंगलवार को वो गाय को चारा दे रही थी, उसी दौरान उसके पड़ोसी राजकुमार और राजेश पंडित को खींच कर ले गए और जमकर पीटाई कर दी. इस घटना में प्रमिला देवी की कमर टूट गई. इस दौरान बीच बाचव करने पहुंचे बलराम पासवान और परिवार के अन्य लोगों को भी पड़ोसियों ने पीट दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

न्याय की गुहार लेकर पहुंचे एसपी कार्यालय
इस संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि 2013 में भी सरपंच के पड़ोसियों ने सरपंच के परिवार के कई लोगों की पिटाई की थी. इस संबंध में पीड़ित सरपंच की ओर से मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था. लेकिन समुचित कारवाई नहीं की गई. इसी कारण से सरपंच के पड़ोसी लागातार मारपीट की घटना को अंजाम देते रहते थे. इसके अलावे पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के बाद जब वो लोग थाने गए तो वहां पुलिस ने उन्हें वहां से गाली-गलौज देकर भगा दिया. जिसके बाद वो सब न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचे.

बेगूसराय: जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरि गांव में जमीन विवाद में एक ही परिवार के 5 लोगों की लाठी डंडे और रॉड से पिटाई कर दी गई. इस घटना में आरोपियों ने महिला की भी पिटाई की. वहीं, बीच बचाव करने पहुंचे परिजनों को भी जमकर पीटा.

बताया जा रहा है कि सहुरि गांव में पूर्व सरपंच बलराम पासवान की जमीन पर कब्जा करने को लेकर उसके पड़ोसी ने हमला किया है. सरपंच के पड़ोसी राजकुमार और राजेश पंडित, बलराम पासवान की जमीन को अपनी जमीन बताकर उनसे लगातार झंझट और मारपीट भी करते रहते थे.

बीच बचाव करने पहुंचे परिवार के लोगों को भी पीटा

पीड़ित सरपंच की पत्नी प्रमिला देवी ने बताया कि मंगलवार को वो गाय को चारा दे रही थी, उसी दौरान उसके पड़ोसी राजकुमार और राजेश पंडित को खींच कर ले गए और जमकर पीटाई कर दी. इस घटना में प्रमिला देवी की कमर टूट गई. इस दौरान बीच बाचव करने पहुंचे बलराम पासवान और परिवार के अन्य लोगों को भी पड़ोसियों ने पीट दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

न्याय की गुहार लेकर पहुंचे एसपी कार्यालय
इस संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि 2013 में भी सरपंच के पड़ोसियों ने सरपंच के परिवार के कई लोगों की पिटाई की थी. इस संबंध में पीड़ित सरपंच की ओर से मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था. लेकिन समुचित कारवाई नहीं की गई. इसी कारण से सरपंच के पड़ोसी लागातार मारपीट की घटना को अंजाम देते रहते थे. इसके अलावे पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के बाद जब वो लोग थाने गए तो वहां पुलिस ने उन्हें वहां से गाली-गलौज देकर भगा दिया. जिसके बाद वो सब न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.