बेगूसराय: जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरि गांव में जमीन विवाद में एक ही परिवार के 5 लोगों की लाठी डंडे और रॉड से पिटाई कर दी गई. इस घटना में आरोपियों ने महिला की भी पिटाई की. वहीं, बीच बचाव करने पहुंचे परिजनों को भी जमकर पीटा.
बताया जा रहा है कि सहुरि गांव में पूर्व सरपंच बलराम पासवान की जमीन पर कब्जा करने को लेकर उसके पड़ोसी ने हमला किया है. सरपंच के पड़ोसी राजकुमार और राजेश पंडित, बलराम पासवान की जमीन को अपनी जमीन बताकर उनसे लगातार झंझट और मारपीट भी करते रहते थे.
बीच बचाव करने पहुंचे परिवार के लोगों को भी पीटा
पीड़ित सरपंच की पत्नी प्रमिला देवी ने बताया कि मंगलवार को वो गाय को चारा दे रही थी, उसी दौरान उसके पड़ोसी राजकुमार और राजेश पंडित को खींच कर ले गए और जमकर पीटाई कर दी. इस घटना में प्रमिला देवी की कमर टूट गई. इस दौरान बीच बाचव करने पहुंचे बलराम पासवान और परिवार के अन्य लोगों को भी पड़ोसियों ने पीट दिया.
न्याय की गुहार लेकर पहुंचे एसपी कार्यालय
इस संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि 2013 में भी सरपंच के पड़ोसियों ने सरपंच के परिवार के कई लोगों की पिटाई की थी. इस संबंध में पीड़ित सरपंच की ओर से मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था. लेकिन समुचित कारवाई नहीं की गई. इसी कारण से सरपंच के पड़ोसी लागातार मारपीट की घटना को अंजाम देते रहते थे. इसके अलावे पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के बाद जब वो लोग थाने गए तो वहां पुलिस ने उन्हें वहां से गाली-गलौज देकर भगा दिया. जिसके बाद वो सब न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचे.