बेगूसराय: बिहार क बेगूसराय में चर्चित गोलीकांड (FSL Investigation Of Begusarai Firing Case) मामले के तीसरे दिन पटना से एफएसएल की टीम बेगूसराय पहुंची है. इस दौरान टीम के द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया गया. साक्ष्य जुटाने के लिए विभिन्न तरह के तरीके अपनाए गए हैं. इस दौरान फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री पटना की मोबाइल फॉरेंसिक फॉर्म जो कि आधुनिक सुविधाओं से लैस है, उसके द्वारा बछवाड़ा, तेघड़ा, फुलवरिया और चकिया थाना क्षेत्र मे साक्ष्य जुटाएगी. बछवाड़ा से टीम को कारतूस मिला है. यह कारतूस साइको किलर (Begusarai Psycho Killer Shooting Case) का बताया जा रहा है.
पढ़ें- 4 थाना क्षेत्र..30 KM का सफर..बछवाड़ा से चकिया तक.. जो मिला उसे ठोक दिया
FSL की टीम कर रही जांच: यह सभी वही स्थल है जहां दो मोटरसाइकिल पर सवार चार की संख्या में साइको अपराधियों (Psycho killer in Begusarai) ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर कुल 11 लोगों को अपना निशाना बनाया था, जिसमें से एक की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से विपक्ष एक बार फिर बिहार में जंगलराज की वापसी की बात कहने लगा है. बुधवार को पूरे दिन नेताओं के द्वारा पीड़ितों से मुलाकात का सिलसिला भी जारी रहा.
बेगूसराय गोलीकांड से दहला बिहार: इस बीच भाजपा के द्वारा बुधवार को बंद का आह्वान किया गया था. इस बंद को सफल बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विजय सिंह सहित कई नेता शामिल हुए. वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी पीड़ितों से मिलने अस्पताल और निजी क्लीनिक पहुंचे थे. इस घटना को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई थी.
थ्री डी कैमरे से स्कैन: जांच दल के सदस्यों ने बताया कि 3D कैमरा के माध्यम से इस पूरे जगह को स्कैन कर लिया जाएगा. इस दौरान 3D कैमरा रोड की चौड़ाई, घटनास्थल से सड़क की दूरी, अपराधी किधर से आये किधर गए, यहां क्या हुआ आदि चीजों को थ्री डी कैमरा के माध्यम से स्कैन कर लिया जाएगा. फिर उसे 3D से डिजिटल में डाइवर्ट किया जाएगा.
बछवाड़ा से जांच शुरू: बछवाड़ा और तेघड़ा के बीच तकरीबन 500 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने 3 लोगों को गोली मारी थी. फॉरेंसिक टीम के द्वारा सर्वप्रथम बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना से जांच की शुरुआत की गई. इस दौरान जांच दल के दौरान मैपिंग का काम भी किया गया. इस दौरान जांच दल के सदस्यों के द्वारा कैमरे पर कुछ भी कहने से इंकार किया गया.
"घटनास्थल की थ्री डी कैमरा से स्कैनिंग की जाएगी. रोड की चौड़ाई, घटनास्थल से सड़क की दूरी, अपराधी किधर से आए किधर भागे इन तमाम चीजों का थ्री डी कैमरे से स्कैन होगा. फिर उसे डिजिटल में डाइवर्ट किया जाएगा."- जांच टीम के सदस्य
इन इलाकों में की गई थी फायरिंगः दरअसल बाइक सवारों ने बछवाड़ा, तेघड़ा, फुलवरिया और चकिया थाना क्षेत्रों में ही अंधाधुंध गोलीबारी की थी. दो अज्ञात अपराधी मोटसाइकिल पर सवार थे और उन्होंने 30 किलोमीटर के सफर में जो भी मिला उसे गोली मारते गए. इस बीच पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस की तरफ से जारी सीसीटीवी फुटेज में दोनों एक बाइक पर सवार दिख रहे हैं. फुटैज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाइक चला रहे साइको शूटर्स ने हेलमेट पहन रखा है जबकि उसके पीछे बैठे अपराधी ने तौलिया से अपना चेहरा ढक रखा है. बाइक सवार लगातार आगे बढ़ते दिख रहे हैं.
बछवाड़ा के गोधना में पहली फायरिंग : बेगूसराय शहर से निकलकर एनएच 28 का रास्ता इन लोगों ने लिया. सबसे पहले चारों साइको किलर बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना पहुंचे. शाम के साढ़े पांच बजे थे. साइको किलर ने गोधना में दो लोगों को गोली मार दी. किलर ने विशाल कुमार उम्र 26 साल को गोली मारी. विशाल फाइनेंस कर्मचारी हैं. वहीं एक अन्य व्यक्ति रंजीत कुमार पर भी फायरिंग की गई. दोनों गंभीर रूप से जख्मी हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तेघड़ा के पिढ़ौली में दूसरी घटना: फिर साइको किलर 10 मिनट तक बाइक चलाते हुए तेघड़ा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली पहुंचे. गोधना से पिढ़ौली की दूरी लगभग 4 किलोमीटर है. यहां भी चलती बाइक से दो लोगों को निशाना बनाया गया और गोली मारकर घायल कर दिया गया.
फुलवरिया के मोती चौक पर तीसरी घटना: तीसरी घटना को फुलवरिया थाना क्षेत्र के मोती चौक पर अंजाम दिया गया. यहां पर दो लोगों पर फायरिंग की गई, जिसमें एक शख्स चंदन कुमार उम्र 31 साल की मौत हो गई. चंदन कुमार हाजीपुर पिपरा देवस निवासी बताए जाते हैं. वहीं दूसरा शख्स अस्पताल में भर्ती है. इस घटना ने पूरे बिहार को हिलाकर रख दिया है.
चकिया में चौथी घटना: आखिरी और चौथी घटना को 14 किलोमीटर दूर चकिया थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया. यहां कुल 4 लोगों को गोली मारी गई. बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार (Begusarai SP Yogendra Kumar) ने साइको किलर की तस्वीर जारी की है. उन्होंने कहा है कि दो बाइक पर सवाल चार लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने इस मामले को लेकर लोगों को जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना देने की अपील की है. इसको लेकर उन्होंने अपना फोन नंबर भी जारी किया है.
कहां है बेगूसराय के बंदूकबाज? : इधर, बेगूसराय गोलीकांड मामले की जांच के लिए चार टीम बनाई गई है. बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बुधवार को अब तक की गई जांच का हवाला देते हुए बताया कि अब तक हुई जांच में इस बात के साफ संकेत है कि इस घटना को अंजाम देने वाले एक बाइक पर सवार दो लोग नहीं बल्कि दो बाइक पर चार लोग सवार थे.
पांच लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ: इधर, घटना के दौरान गश्त पर निकली पुलिस टीम के भी स्थानों की जांच की गई जिसमे लापरवाही पाई गई. कर्तव्यहीनता के आरोप में गश्त टीम के प्रमुखों को निलंबित कर दिया गया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और हाल के दिनों में जेल से छूटे लोगों की भी जांच की जा रही है.
बेगूसराय गोलीकांड में 7 सस्पेंड, 5 से पूछताछ : इस बीच, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीआईजी और एसपी के नेतृत्व में कई टीमें रेड कर रही हैं. वहीं, बेगूसराय गोलीकांड मामले में बड़ी पहल की गयी है. BSAP की 3 कंपनी, STF की 1 यूनिट को तैनात किया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इनकी तैनाती की है. दूसरी तरफ, इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने मोबाइल टीम के 7 प्रभारी को सस्पेंड किया गया है. इसके साथ-साथ पुलिस ने पूछताछ के लिए 5 लोगों को हिरासत में लिया है.