ETV Bharat / state

बिहार में गिरते पुल ने बढ़ाई सरकार की टेंशन, उद्घाटन तक पुलों को रोककर रखना बड़ी चुनौती - Bridge Collapsed In Begusarai

बिहार में गिरते पुल घटिया निर्माण की कहानी बयां कर रहे हैं. रविवार को साहेबपुर कमाल में गंडक नदीं पर बना पुल का हिस्सा टूटकर गिर गया. टूटते पुल नीतीश सरकार के सिरदर्द साबित हो रहे हैं. पुलों को उद्घाटन तक सुरक्षित रख पाना भी सरकार के लिए चुनौती बनता जा रहा है. पढ़ें Sahebpur Kamal Bridge collapsed Follow up Story -

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 10:37 PM IST

बेगूसराय: बिहार में एक बार फिर नवनिर्मित पुल टूटकर गिर गया (Bridge Collapsed In Bihar). करोड़ों की लागत से बनने वाले पुल बिहार में तिनके की तरह बिखरकर टूट रहे हैं. कभी यहां आंधी से पुल टूट जाता है तो कभी बाढ़ से. लेकिन बेगूसराय के साहेबपुर कमाल में बूढी गंडक नदी का पुल 'कहकर' टूट गया. गिरने से पहले पुल में आई दरार ने संकेत दे दिया था कि वो अब-तब टूटने वाला है, लेकिन फिर भी पुल के उस हिस्से को गिरने से नहीं रोक पाए. बिहार में पुलों को उद्घाटन तक रोकना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार में फिर गिरा पुल, उद्घाटन से पहले ही नदी में समाया 13 करोड़ की लागत से तैयार ब्रिज

साहेबपुर कमाल में बूढी गंडक नदी पर बना पुल गिरा: बिहार के बेगूसराय के साहेबपुर कमाल में बूढ़ी गंडक नदी पर बना एक हिस्सा रविवार को नदी में गिर गया था. बताया जाता है कि उद्घाटन से पहले ही ये पुल ढह गया और कुछ दिनों पहले दरार पड़ने के बाद नदी में समा गया. अधिकारियों के मुताबिक, राज्य सरकार के सड़क निर्माण विभाग (आरसीडी) के तहत मां भगवती कंस्ट्रक्शन, बेगूसराय द्वारा 13 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 206 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जा रहा था.

13 करोड़ की लागत से बना था पुल: मुख्यमंत्री नावार्ड योजना के तहत आहोक कृति टोल चौकी और विष्णुपुर के बीच 1343.32 लाख रुपए निर्माण लागत वाला यह 'उच्चस्तरीय आरसीसी पुल’ फरवरी 2016 में बनना शुरू हुआ था और अगस्त 2017 में इसे बनकर पूरा हो जाना था. बताया जाता है कि पुल का उद्घाटन रुका हुआ था क्योंकि पुल तक जाने के लिए कोी एप्रोच पथ नहीं था, जिस वजह से पुल पर आवाजाही नहीं थी.

"काम शुरू होते ही अनियमितता को देखते हुए विरोध भी हुआ. लेकिन कार्यपालक अभियंता ने साहेबपुर कमाल थाने में मेरे खिलाफ तीन बार रंगदारी मांग कार्य को बाधित करने का आवेदन दिया. डीएसपी बलिया ने जांच के बाद भरोसा दिया था कि काम सही से पूरा किया होगा." - सुबोध यादव, मुखिया, विष्णुपुर आहो पंचायत

भरभरा कर गिया अगुवानी पुल के 36 स्लैब : भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा नदी पर अगुवानी पुल लंबे समय से बन रहा है. इसके बनने का इंतजार सभी को है. लेकिन तैयार होने से पहले ही ये भी कुछ दिन पहले गिर गया. इसके 36 स्लैब गिर गए.

पुल गिरने की वजह जानकर चौंक गए गडकरी: 17सौ करोड की लागत से बनने वाले अगुवानी पुल के गिरने की वजह जब आईएएस अफसर ने बताई तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी हैरत में पड़ गए. बताया गया कि ये पुल तेज आंधी की वजह से गिरा है.

घटिया निर्माण की खुली बांका में पोल: हाल ही में बांका जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत चकसफिया बरौनी-परघड़ी सड़क मार्ग स्थित कतरिया राजघाट नदी पर करीब एक करोड़ की लागत से बनने वाले पुल की ढलाई गिर गई थी. अचानक ध्वस्त हुए पुल ने भी तब घटिया निर्माण की पोल खोली थी.

बेगूसराय: बिहार में एक बार फिर नवनिर्मित पुल टूटकर गिर गया (Bridge Collapsed In Bihar). करोड़ों की लागत से बनने वाले पुल बिहार में तिनके की तरह बिखरकर टूट रहे हैं. कभी यहां आंधी से पुल टूट जाता है तो कभी बाढ़ से. लेकिन बेगूसराय के साहेबपुर कमाल में बूढी गंडक नदी का पुल 'कहकर' टूट गया. गिरने से पहले पुल में आई दरार ने संकेत दे दिया था कि वो अब-तब टूटने वाला है, लेकिन फिर भी पुल के उस हिस्से को गिरने से नहीं रोक पाए. बिहार में पुलों को उद्घाटन तक रोकना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार में फिर गिरा पुल, उद्घाटन से पहले ही नदी में समाया 13 करोड़ की लागत से तैयार ब्रिज

साहेबपुर कमाल में बूढी गंडक नदी पर बना पुल गिरा: बिहार के बेगूसराय के साहेबपुर कमाल में बूढ़ी गंडक नदी पर बना एक हिस्सा रविवार को नदी में गिर गया था. बताया जाता है कि उद्घाटन से पहले ही ये पुल ढह गया और कुछ दिनों पहले दरार पड़ने के बाद नदी में समा गया. अधिकारियों के मुताबिक, राज्य सरकार के सड़क निर्माण विभाग (आरसीडी) के तहत मां भगवती कंस्ट्रक्शन, बेगूसराय द्वारा 13 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 206 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जा रहा था.

13 करोड़ की लागत से बना था पुल: मुख्यमंत्री नावार्ड योजना के तहत आहोक कृति टोल चौकी और विष्णुपुर के बीच 1343.32 लाख रुपए निर्माण लागत वाला यह 'उच्चस्तरीय आरसीसी पुल’ फरवरी 2016 में बनना शुरू हुआ था और अगस्त 2017 में इसे बनकर पूरा हो जाना था. बताया जाता है कि पुल का उद्घाटन रुका हुआ था क्योंकि पुल तक जाने के लिए कोी एप्रोच पथ नहीं था, जिस वजह से पुल पर आवाजाही नहीं थी.

"काम शुरू होते ही अनियमितता को देखते हुए विरोध भी हुआ. लेकिन कार्यपालक अभियंता ने साहेबपुर कमाल थाने में मेरे खिलाफ तीन बार रंगदारी मांग कार्य को बाधित करने का आवेदन दिया. डीएसपी बलिया ने जांच के बाद भरोसा दिया था कि काम सही से पूरा किया होगा." - सुबोध यादव, मुखिया, विष्णुपुर आहो पंचायत

भरभरा कर गिया अगुवानी पुल के 36 स्लैब : भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा नदी पर अगुवानी पुल लंबे समय से बन रहा है. इसके बनने का इंतजार सभी को है. लेकिन तैयार होने से पहले ही ये भी कुछ दिन पहले गिर गया. इसके 36 स्लैब गिर गए.

पुल गिरने की वजह जानकर चौंक गए गडकरी: 17सौ करोड की लागत से बनने वाले अगुवानी पुल के गिरने की वजह जब आईएएस अफसर ने बताई तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी हैरत में पड़ गए. बताया गया कि ये पुल तेज आंधी की वजह से गिरा है.

घटिया निर्माण की खुली बांका में पोल: हाल ही में बांका जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत चकसफिया बरौनी-परघड़ी सड़क मार्ग स्थित कतरिया राजघाट नदी पर करीब एक करोड़ की लागत से बनने वाले पुल की ढलाई गिर गई थी. अचानक ध्वस्त हुए पुल ने भी तब घटिया निर्माण की पोल खोली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.