बेगूसराय: जिले के बलिया प्रखंड के बाढ़ पीड़ित प्रशासनिक उपेक्षा और राहत कार्यों में हो रही देरी से नाराज हैं. बाढ़ पीड़ितों ने प्रखंड के अंचल कार्यालय में जमकर हंगामा किया. साथ ही, अंचलाधिकारी का भी घेराव किया.
नहीं हो रहा राहत का काम
जिले के बलिया प्रखंड के दियारा क्षेत्र के पहाड़पुर, शादीपुर समेत पांचों पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने अंचलाधिकारी के प्रति अपना आक्रोश जताया. उनका आरोप है कि पूरी पंचायत गंगा नदी में आई बाढ़ से जलमग्न हो गई है, लेकिन स्थानीय पदाधिकारियों की ओर से कोई भी राहत का काम नहीं किया जा रहा है.
बाढ़ पीड़ितों ने सरकार विरोधी लगाए नारे
बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि उन्हें राशन का एक भी सामान नहीं दिया गया है. आलम यह है कि लोग अपने बच्चों के साथ भूखे रहने को विवश हैं. ऐसे में थक हार कर बाढ़ पीड़ितों ने प्रखंड स्थित अंचलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया और सरकार विरोधी नारे भी लगाए.