बेगूसराय: जिले में आज अलग-अलग जगहों पर वज्रपात से कुल पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक पांच साल की बच्ची भी शामिल है. इसके अलावा एक भैंस भी बिजली की चपेट में आकर जान गंवा बैठी.
- पहली घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के बहरामपुर बटोवा टोला की है. जहां बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़ी कमल राय की 8 साल की बेटी नंदनी कुमारी वज्रपात की चपेट में आ गई. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
- वहीं दूसरा मामला छौराही थाना क्षेत्र के पूरपथार गांव का है. वहां भी वज्रपात की चपेट में आने से रामनंदन यादव और उनकी भैंस की मौत हो गई.
- तीसरी घटना मंझौल थाना क्षेत्र के सिउरी की है. जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई.
- वही बलिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बहियार में खेतों में काम कर रहे दुर्गेश कुमार के शरीर पर अचानक बिजली गिरी जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
हालांकि इस घटना की सूचना बलिया थाना को दी गई है. वहीं इस संबंध में प्रशासन ने अभी पुष्टि नहीं की है. फिलहाल सभी मामलों में लोगों के द्वारा सरकार तथा प्रशासन से आपदा के तहत मुआवजे की राशि परिवार के लोगों को देने की मांग की जा रही है.