बेगूसराय: आगामी 21 और 22 सितंबर को श्री कृष्ण महिला कॉलेज में फिशरीज पर आधारित एक विशाल कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है. मछलियों के रखरखाव और उससे संबंधित विशेष जानकारी के लिए होने वाले इस कार्यशाला में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, संबंधित स्कॉलर साइंटिस्ट, यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर सहित कई अधिकारियों और छात्र-छात्राओं के भाग लेने की संभावना है.
2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
आईसीएआर के सहयोग से आयोजित कार्यशाला बेगूसराय में फिशरीज के छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय में 21 और 22 सितंबर को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. कार्यशाला में कई विद्वान मछली के रखरखाव और उत्पादन से संबंधित तकनीकी जानकारी छात्रों को देंगे.
कार्यशाला की जानकारी एस. के. महिला कॉलेज के प्राचार्य स्वप्ना चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने कहा कि यह आयोजन क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. कार्यशाला जिले के युवाओं के लिए सार्थक साबित होगा. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह करेंगे. साथ ही प्राचार्य ने बताया कि लगभग डेढ़ सौ लड़कियों ने कार्यशाला में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.