बेगूसरायः बिहार में आपराधिक घटनाएं (Crime in Bihar) थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला बेगूसराय जिले का है, जहां अपराधियों ने मछली व्यवसायी को गोली मारकर घायल (Fish Businessman Shot and Injured) कर दिया. मामला फुलवरिया थाना (Phulwaria Police Station Area.) क्षेत्र के बारो गांव की है. बेगूसराय सदर अस्पताल में घायल का इलाज जारी है. फुलवरिया थाना क्षेत्र में क्राइम केस की जांच पुलिस कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र: NDA का मनोबल ऊंचा, विपक्ष भी है तैयार
घायल मछली व्यवसायी की पहचान बारो गांव निवासी मोहम्मद शौकत के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अरशद के रूप में की गई है. घायल मोहम्मद अरशद ने बताया कि बीती रात घर के बगल में शादी समारोह था. उसी शादी समारोह को देखने के लिए गए हुए थे. समारोह के बाद जब घर वापस लौट रहे थे तभी गांव के ही एक बदमाश ने गोलीबारी शुरू कर दिया. पहली गोली पैर में लगी. इसके बाद उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर घर के लोग बाहर आ गये. लोगों को देख बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया.
मोहम्मद अरशद ने आगे बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. फिलहाल इस घटना की जानकारी परिजनों ने फुलवरिया थाने की पुलिस को दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फुलवरिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि बारो गांव में एक व्यक्ति को गोली मारी गई है. व्यक्ति घायल है. बदमाश की पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- विधानमंडल का शीतकालीन सत्रः सरकार के लिए कांटों भरी होगी राह, इन सुलगते सवालों का मिलेगा जवाब?
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP