बेगूसराय: बुधवार को एनएच-28 पर एक टेंकलोरी में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की गाड़ी ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. टेंकलोरी में केरोसिन तेल भरा हुआ था.
ड्राइवर ने दिखाई सूझबूझ
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. बंदी की वजह से एनएच पर भी गाड़ियों की आवाजाही अभी कम हो रही है, लेकिन बरौनी रिफाइनरी के तेल की ढुलाई लगातार जारी है. इसी क्रम में बुधवार को जीरोमाइल की तरफ से समस्तीपुर की ओर जा रहे तेल टैंकर में एकाएक आग लगी और ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया.
बड़ा हादसा टला
बता दें कि गाड़ियों की कम आवाजाही की वजह से आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. फिलहाल, फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है और एनएच पर पूर्व की भांति परिचालन को सुचारू कर दिया गया है.