बेगूसराय: जिले में एक भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इस आगजनी की घटना में तीन घर जलकर राख हो गये. मौके पर दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
मामला जिले के बलिया अनुमंडल का है. बताया जा रहा है कि तेज हवा के वजह से आग की चिंगारी से एक घर में लग गई. इस घर से तीन घर आग के चपेट में आ गये. इस आगजनी में तीनों घर पूरी तरह से जल कर राख हो गया.
मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची
लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी. दमकल की गाड़ियां और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. इन तीनों परिवार के लोगों का सभी सामान आग में जल गया है. इस घटना से इन परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.