बेगूसराय: जिले में शुक्रवार की रात एक कबाड़खाना में अचानक आग लग गई. जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया. आग लगने से उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इस अगलगी में तकरीबन 10 लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो जाने की बात सामने आ रही है.
हनुमान मार्केट के पास लगी आग
घटना नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित हनुमान मार्केट के पास की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कबाड़खाना को दुकानदार रात में जब बंद कर अपने घर चला गया. तभी कुछ घंटे के बाद उसमें अचानक आग लग गई.
10 लाख से अधिक का नुकसान
काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह चापाकल से पानी भर कर आग पर काबू पाया गया. वहीं बाद में दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था. इस अगलगी में 10 लाख से अधिक का सामान जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है.