बेगूसराय: बिहार में अगलगी (Fire In Bihar) की घटनाएं इन दिनों लगातार हो रही है. कहीं चूल्हें की चिंगारी से तो कहीं शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटना हो रही है. इसी कड़ी में बेगूसराय सदर अस्पताल में उस समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब एसएनसीयू में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. देखते ही देखते आग की वजह से एसएनसीयू में धुआं भर गया. आग की वजह से काफी देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. जिसके बाद लोगों ने मौके पर मौजूद आग बुझाने वाली फायर मशीन से आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें-अस्पतालों में आग बुझाने के पुख्ता इंतजाम करें राज्य : गृह सचिव
शिशु वार्ड में लगी आग: एसएनसीयू में आग लगने की वजह से लोग इधर-उधर भागने लगे. वार्ड में काफी देर तक बच्चे के परिजनों में हड़कंप मचा रहा. वार्ड में भर्ती नवजात शिशुओं को जल्दी से दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया और आग को बुझाया गया. इस संबंध में नवजात शिशु के पिता ने बताया कि अस्पताल में देर शाम अचानक बच्चे के आईसीयू में आग लग गई. बच्चे के पिता ने बताया कि आग लगने के बाद तुरंत अस्पताल का बिजली काटा गया. जिसके बाद आनन-फानन में आग पर काबू पाया गया.
परिजनों में मची अफरा-तफरी: एसएनसीयू के डॉक्टर नीतीश कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी, जिसे ससमय बच्चों के परिजनों के द्वारा देख लिया गया और आग पर काबू पाया गया. आग लगने से पूरा एसएनसीयू धुंए से भर गया. इसके पहले सभी बच्चों को वहां से बाहर निकाल कर उनके मां के सुपुर्द कर दिया गया. डॉक्टर ने बताया कि धुंआ निकल जाने के बाद सुचारू रूप से एसएनसीयू को संचालित किया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP