बेगूसराय: बखरी थाना क्षेत्र में पर्चा की जमीन पर नापी करने से मना करने पर एक शख्स की पिटाई की गई. इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने बखरी अंचलाधिकारी समेत दस लोगों के खिलाफ न्यायालय में मामला दर्ज कराया है.
बता दें कि न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार के न्यायालय में बखरी थाना क्षेत्र के पठानटोली निवासी सिकंदर खान ने परिवाद दायर किया है. उसने बखरी अंचलाधिकारी कृष्ण मोहन कुमार और बखरी अंचल निरीक्षक नितिन कुमार समेत 10 के विरुद्ध धारा 147, 341, 323, 447, 379 भारतीय दंड विधान तहत न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया है.
नाजायज मजमा बनाकर कर रहे थे नापी
परिवादी ने सभी आरोपियों पर आरोप लगाया है कि 6 मार्च को दिन के 4 बजे शाम को सभी आरोपी नाजायज मजमा बनाकर, उसकी पर्चा वाली जमीन पर जबरन नापी करने लगे. मना करने पर सभी ने मिलकर उसके के साथ मारपीट और गाली गलौज की. न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, इस मामले को विचारण के लिए न्यायिक दंडाधिकारी बृजनाथ के न्यायालय में भेजी है.