बेगूसराय: बिहार में शराब बंदी है. इसके बाबजूद आम लोगों को कौन कहे कानून का कड़ाई से पालन कराने की जिम्मेदारी निभाने वाली पुलिस भी जाम छलकाने से बाज नहीं आ रही है. पुलिस पर शराब कारोबारियों से साठगांठ और शराब बिकवाने के आरोप के बीच बेगूसराय के एक थाने में न सिर्फ जाम पर जाम छलकाया गया. बल्कि, जब एक पुलिसवाले पर शराब का नशा सिर चढ़कर बोला तो थानेदार के साथ हाथापाई भी की गई. घटना सहायक थाना लोहियानगर का है, जहां शुक्रवार की देर रात हाइवोल्टेज ड्रामें के बीच थाने के मुंशी और थानेदार में जमकर मारपीट और गाली गलौज की बात सामने आ रही है. इस मामले में मुंशी को न्यायिक हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया.
ये भी पढ़ें- मछली के चोईंटा को ना समझें बेकार, होता है व्यापार, प्रतिमाह बिहार से जापान भेजा जाता है 10 टन शल्क
शराब के नशे में की मारपीट
बताया जा रहा है कि लोहिया नगर थाने में शुक्रवार की रात थाने में तैनात मुंशी ने शराब के नशे में जमकर हंगामा मचाया. नशे में मुंशी को हंगामा करते देख एएसआई रामलखन राम बीच-बचाव करने आए. थानाध्यक्ष पर भी मुंशी ने हमला कर दिया और उन्हें गालियां देने लगा. इतना ही नहीं मुंशी पर आरोप है कि वो थानेदार से मारपीट पर उतारू हो गया. मामला तूल पकड़ता देख थाना अध्यक्ष ने मुंशी को मेडिकल जांच के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. जहां अस्पताल में भी उसने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. वहीं, लोहिया नगर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मुंशी रामलखन राम शराब पीकर लोहिया नगर थाना में जमकर हंगामा कर रहे थे. उन्हें समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन मुंशी ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी.
जबरन पिलाई गई शराब
मुशी का कहना है कि इसी मारपीट के कारण उसका सिर फट गया है. मुंशी ने बताया कि उसे टाईगर मोबाइल का एक जवान और कई अज्ञात लोगों ने शराब के मामले में बाहर बुलाया. जहां उसके मुंह में जबरन शराब की बोतल डाल दी गई. जिसका विरोध भी उनकी ओर से किया गया था. मुंशी के आरोप के मुताबिक उसकी पिटाई थानेदार की ओर से की गई. वहीं, लोहिया नगर के थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि नशे की हालत में जब उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था, तभी वो गिर गए थे जिससे उनका सिर फट गया. नीरज कुमार ने किसी तरह की मारपीट से इनकार किया है. बता दें कि मुंशी रामलखन राम लोहिया नगर थाना में मुंशी के पद पर कार्यरत हैं.