ETV Bharat / state

बेगूसराय : निर्दयी बाप ने 3 साल की बेटी और पत्नी को उतारा मौत के घाट - आत्महत्या

आरोपी पति का किसी दुसरी महिला के साथ प्रेम संबंध था. इस वजह से अक्सर पति पत्नी में झगड़ा और मारपीट भी होती थी. मृतिका के भाई के मुताबिक हत्या कर शव को फंदे पर लटका दिया गया.

बेटी और पत्नी की हत्या
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 8:59 AM IST

बेगूसराय: कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकता है. जहां एक तरफ एक दिन पहले सोशल साईट पर लोग फादर्स डे पर पिता की तस्वीर शेयर कर प्यार जग जाहिर कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ निर्दयी पिता ने इसके एक दिन बाद ही अपनी सगी बेटी को काल के गाल में धकेल दिया.

दरअसल, बेगूसराय के तेघड़ा थाना अन्तर्गत पैगम्बरपुर गांव में एक शख्स ने बेटी और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. घटना कल देर रात की है. गांव में उस समय कोहराम मच गया जब एक घर में मां और तीन साल की बेटी की शव को लोगों ने फंदे से झुलते देखा. मृतका की पहचान, मिथिलेश कुमार यादव की 25 वर्षीय पत्नी रीना देवी एवं 3 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. यह हत्या है या आत्महत्या, इसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है. हालांकि मृतका के भाई ने अपने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया है.

मां बेटी की हत्या

पिछले 1 साल से मायके में थी मृतिका

भाई और स्थानीय लोगों ने इस संबंध में बताया कि 5 वर्ष पूर्व ही रीना की शादी हुई थी. दोनों की दो पुत्री है. शादी में लड़की के परिजनों ने दहेज के रूप में यथासंभव राशि और सामान भी दी थी. शादी के महज कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले ने लड़की के साथ मारपीट और प्रताड़ना करना शुरू कर दिया. मिथिलेश का किसी अन्य महिला के साथ भी प्रेम संबंध था. जिसके कारण पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था. कई बार मारपीट की घटना हो चुकी थी. पति के कहर से बचने के लिए पिछले एक साल से रीना मायके में थी. 15 दिन पूर्व ही पति घर लेकर आया था. कल देर रात मारपीट की और फांसी लगाकर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देकर पति मौके से फरार हो गया.

begusarai police
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से हो रही जांच
रीना के घर में जब किसी प्रकार की चहलकदमी नहीं दिखी तो पड़ोसियों ने घर में झांक कर देखा. जहां मां-बेटी का शव फंदे से झूल रहा था. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि मृतका के भाई के आरोप पर पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. इस संबंध में कोई पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

बेगूसराय: कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकता है. जहां एक तरफ एक दिन पहले सोशल साईट पर लोग फादर्स डे पर पिता की तस्वीर शेयर कर प्यार जग जाहिर कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ निर्दयी पिता ने इसके एक दिन बाद ही अपनी सगी बेटी को काल के गाल में धकेल दिया.

दरअसल, बेगूसराय के तेघड़ा थाना अन्तर्गत पैगम्बरपुर गांव में एक शख्स ने बेटी और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. घटना कल देर रात की है. गांव में उस समय कोहराम मच गया जब एक घर में मां और तीन साल की बेटी की शव को लोगों ने फंदे से झुलते देखा. मृतका की पहचान, मिथिलेश कुमार यादव की 25 वर्षीय पत्नी रीना देवी एवं 3 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. यह हत्या है या आत्महत्या, इसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है. हालांकि मृतका के भाई ने अपने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया है.

मां बेटी की हत्या

पिछले 1 साल से मायके में थी मृतिका

भाई और स्थानीय लोगों ने इस संबंध में बताया कि 5 वर्ष पूर्व ही रीना की शादी हुई थी. दोनों की दो पुत्री है. शादी में लड़की के परिजनों ने दहेज के रूप में यथासंभव राशि और सामान भी दी थी. शादी के महज कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले ने लड़की के साथ मारपीट और प्रताड़ना करना शुरू कर दिया. मिथिलेश का किसी अन्य महिला के साथ भी प्रेम संबंध था. जिसके कारण पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था. कई बार मारपीट की घटना हो चुकी थी. पति के कहर से बचने के लिए पिछले एक साल से रीना मायके में थी. 15 दिन पूर्व ही पति घर लेकर आया था. कल देर रात मारपीट की और फांसी लगाकर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देकर पति मौके से फरार हो गया.

begusarai police
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से हो रही जांच
रीना के घर में जब किसी प्रकार की चहलकदमी नहीं दिखी तो पड़ोसियों ने घर में झांक कर देखा. जहां मां-बेटी का शव फंदे से झूल रहा था. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि मृतका के भाई के आरोप पर पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. इस संबंध में कोई पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

Intro:एंकर-फादर्स डे को लेकर लोग जहाँ कल अपने पिता को देवता मानकर पूजने की चर्चा करते रहे वही कल देर रात एक निर्दयी पिता ने न सिर्फ अपनी तीन साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया बल्कि अपनी पत्नी को भी मार डाला।
बेगूसराय के तेघड़ा थाना इलाके के पैगम्बर पुर गाँव मे मां और उसके तीन साल की बेटी के शव उसी के घर मे फंदे पर झूलते हुए पाए गए हैं घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।मृतक महिला के भाई ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगया है।


Body:vo- बेगूसराय जिले के तेघरा थाना इलाके के पैगंबरपुर गांव में उस समय कोहराम मच गया जब एक घर से एक महिला और 3 साल के बेटी के फांसी लगाकर हत्या की खबर जंगल की आग की तरह फैली ।मृतका की पहचान मिथिलेश कुमार यादव की 25 वर्षीय पत्नी रीना देवी एवं उसके 3 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतिका के भाई और स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि मिथिलेश और रीना की शादी 7 वर्ष पूर्व हो चुकी है और उसकी दो पुत्रियां हैं मिथिलेश किसी अन्य महिला के प्रेम प्रसंग में भी फंसा हुआ है ,जिस वजह से रीना और मिथलेश के बीच कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है ।मिथिलेश के कहर से बचने के लिए रीना बीते 1 साल से अपने मायके में थी 15 दिन पूर्व मिथलेश उसे अपने घर ले आया और कल देर रात रीना के साथ मारपीट कर उसे फांसी लगा कर हत्या कर दिया और घर से फरार हो गया ।आज दोपहर तक जब रीना के घर किसी तरह की चहल-पहल नहीं देखी गई तो स्थानीय लोगों ने झांककर देखा तो रीना और उसकी बेटी की लाश फंदे से झूलते हुए पाई गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जमा हो गए हैं रीना के मायके वालों का रो रो कर बुरा हाल है रीना के भाई के द्वारा मिथिलेश यादव पर लगाए गए हत्या के आरोप और रीना के खुदकुशी की संभावना दोनों ही संभावनाओं को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।


Conclusion:fvo-इस बाबत पुलिस के कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नही हैं पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच में जूट गयी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.