बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां मामूली विवाद में एक कलयुगी पिता (Father Murdered His Son) ने अपने एक साल के पुत्र को नदी में फेंक दिया. बच्चे का शव नदी से बरामद कर लिया गया है. घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गयी है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
इसे भी पढ़ें: कटिहार: एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों को जिंदा जलाकर मार डाला
घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर गांव की है. नदी से बरामद शव की पहचान बनवारीपुर निवासी मनीष कुमार चौरसिया के एक साल के पुत्र शिवम कुमार उर्फ शिब कुमार के रूप में की गई है. मृतक बच्चे की मां कंचन देवी ने बताया कि रविवार शाम 5 बजे मायके जाने की तैयारी कर रही थी. तभी अचानक मनीष कुमार आया और पत्नी को मायके जाने से मना कर दिया. इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद मनीष कुमार अपने एक साल के बेटे शिवम कुमार को अपने साथ ले गया. जहां मासूम को बलान नदी के पानी में फेंक दिया.
ये भी पढ़ें: रोहतास में महिला ने फांसी लगाकर दी जान, पति ने कहा- 'मुझे नहीं पता भगवान जानते होंगे'
मां कंचन देवी अपने मासूम बच्चे की काफी देर तक खोजबीन करती रही लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला. कंचन ने अपने पति मनीष से पूछा कि शिवम कहां है. मनीष ने बताया कि शिवम नाव पर घूम रहा है. जब बलान नदी में काफी खोजबीन की गई, तो पानी में तैरता हुआ शिवम का शव बरामद हुआ. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना भगवानपुर थाने पुलिस को दी.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची भगवानपुर थाने के पुलिस ने आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल भगवानपुर थाने की पुलिस मासूम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं इस घटना के बाद लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि मनीष कुमार और कंचन देवी की शादी 7 साल पहले हई थी. कंचन देवी का एक 5 साल का पुत्र रिशु राज और एक साल का पुत्र शिवम था. जिसकी उसके पिता ने हत्या कर दी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP