बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में किसान को गोली मार दी गई (Shot in Begusarai) है. जिले के सहायक लाखो थाना क्षेत्र (Lakho Police Station Area) में बेखौफ बदमाशों ने शराब चोरी के आरोप में खेत में चारा काट रहे किसान को गोली मार दी है. घायल किसान को आनन-फानन में ग्रामीणों ने इलाज के लिए शहर के एलेक्सिया अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां जख्मी किसान का इलाज चल रहा है. गोलीबारी के बाद ग्रामीणों में शराब माफियाओं के खिलाफ आक्रोश का माहौल है. घटना पनसल्ला गांव की है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में डॉक्टर दंपती से रंगदारी की मांग, चाहरदीवारी निर्माण को लेकर हुआ विवाद
शराब चोरी के लिए गोलीबारी: इस गोलीबारी में घायल हुए पीड़ित की पहचान पनसल्ला गांव निवासी रंजय सिंह (पिता रामचंद्र सिंह) के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों ने बताया कि जख्मी किसान अपने भाई कौशल कुमार के साथ गांव के खोजना बहीयार में मवेशी के लिए चारा काट रहा था. उसी समय एक साथ कुल छ: अपराधी खेत पर पहुंच गये और शराब की बोतल चोरी करने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे.
ये भी पढ़ेंः पटना में बमबाजी, लस्सी दुकानदार ने रंगदारी देने से किया मना तो की मारपीट और गोलीबारी
किसान के पीठ में लगी गोली: किसान रंजय ने शराब की चोरी मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया. तभी अपराधियों ने रंजय पर गोली चला दी. उसी गोलीबारी में रंजय के पीठ में गोली लग गई. वहीं दूसरा भाई गोलीबारी में बच गया. घटनास्थल पर मौजूद दूसरे भाई ने बताया कि गोली चलाते समय अपराधियों ने उसके भाई को हथियार की बट से पिटाई भी की, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. गोलीबारी की सूचना मिलते ही लाखो थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटी है.